पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन ने वर्ष 2015 के पैरा ग्लाइडिंग विश्व कप की मेजबानी के स्थल के रूप में हिमाचल प्रदेश का चयन किया. यह भारत में आयोजित होने वाला पहला पैरा ग्लाइडिंग विश्व कप होगा. यह टूर्नामेंट पैरा ग्लाइडिंग विश्व कप संघ, फ्रांस के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा.
यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने 13 अगस्त 2014 को दी. सुधीर शर्मा बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.
विश्व कप 24 अक्टूबर 2015 से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आयोजित किया जाएगा और प्रतिभागियों के रूप में 500 फ्री-फ्लाइंग पायलटों के अलावा दुनिया के लगभग 150 शीर्ष पायलटों देख सकेंगे.
हिमाचल को वर्ष 2013 में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप के सफलतापूर्वक मेजबानी के बाद पैरा ग्लाइडिंग विश्व कप एसोसिएशन द्वारा विश्व कप के आयोजन और मेजबानी का मौका मिला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation