हीरो माटोकॉर्प ने अपनी 150 सीसी की हाइब्रिड डीजल कॉन्सेप्ट वाली बाइक आरएनटी 29 जनवरी 2014 को लांच किया. इसके साथ ही कंपनी की योजना वित्तवर्ष 2014– 15 में चार अन्य मॉडलों की बाइक लांच करने की है. आरएनटी, लीप (हाइब्रिड स्कूटर) और 250 सीसी बाइक एचएक्सआर250आर बिल्कुल ही नये उत्पाद हैं जबकि डैश ( 110 सीसी स्कूटर) और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स (150 सीसी बाइक) पहले से मौजूद मॉडलों पर ही बनाए गए हैं.
कंपनी की योजना वर्ष 2014 के पहली तिमाही में 150 सीसी की एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक, दूसरी तिमाही में 110 सीसी स्कूटर डैश और लीप एवं वर्ष 2014 के दूसरी छमाही में 250 सीसी वाली स्पोर्ट्स बाइक को लांच करने की है. कंपनी अपने वाहनों को पहले पश्चिमी बाजारों में उतारेगी और फिर ये वाहन भारतीय बाजार में आएंगे. हाइब्रिड स्कूटर एक बार पूरा चार्ज करने या टैंक फुल होने पर करीब 340 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस स्कूटर की रेंज किसी भी दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन की तुलना में बेहतर है.
हीरोकॉर्प के बारे में
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली एक भारतीय कंपनी है जो नई दिल्ली, भारत में स्थित है. इसे पहले हीरो होंडा के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है.
हीरो होंडा की शुरुआत 1984 में भारतीय कंपनी हीरो साइकिल और जापान की होंडा के बीच संयुक्त उद्यम के रूप में हुआ थी. साल 2010 में होंडा ने संयुक्त उद्यम से बाहर होने का फैसला किया और हीरो समूह ने होंडा के शेयर खरीद लिए. इसके बाद अगस्त 2011 में एक नई कॉर्पोरेट पहचान के साथ कंपनी का नाम हीरो मोटोकॉर्प कर दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation