भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 21 अप्रैल 2014 को बांग्लादेश में दुपहिए वाहनों की श्रेणी में प्रवेश करने की घोषणा की. कंपनी बांग्लादेश की निटन नीलोय कंपनी के साथ 55:45 के संयुक्त उद्यम के साथ बांग्लादेश के बाजार में प्रवेश किया है और आगामी पांच वर्षों में कंपनी बांग्लादेश में 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी.
इस समझौते में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 55 फीसदी जबकि बाकी का 45 फीसदी हिस्सेदारी निटन निलोय की होगी. योजना के मुताबिक 1.5 लाख इकाईयों के सालाना उत्पादन की क्षमता वाली निर्माण इकाई दोनों कंपनियां मिलकर बनाएंगी. यह इकाई हीरो मोटोक़र्प का देश के बाहर पहला पूर्ण विकसित निर्माण सुविधा वाली इकाई होगी.
• हीरो मोटो कॉर्प्स अपना उत्पाद पेरु, मिस्र, तुर्की और ग्वाटेमाला समेत 18 देशों में बेचता है.
• हीरो मोटो कॉर्प ने पूर्वी अफ्रीका के कीनिया, तनजानिया और यूगांडा में असेंबली इकाईयां स्थापित की है.
निटन निलोय बांग्लादेश में टाटा मोटर्स के वाहनों की भी बिक्री करता है.
• हीरो मोटोकॉर्प के प्रबंध निदेशक और सीईओ– पवन मुंजाल
• निटन निलोय समूह के अध्यक्ष– अब्दुल मतलुब अहमद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation