हॉकी को मनोरंजक बनाने के लिए एक नया व तेज प्रारूप 11 अक्टूबर 2011 को लांच किया गया. हॉकी के इस नए व तेज प्रारूप का नाम नाइन ए साइड हॉकी रखा गया. नाइन ए साइड हॉकी के तहत लेंको इंटरनेशनल सुपर सीरीज नाइन ए साइड हॉकी 20 से 23 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेली जानी है.
लेंको इंटरनेशनल सुपर सीरीज नाइन ए साइड हॉकी को राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में मान्यता मिली. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड व पाकिस्तान और महिला वर्ग में मेजबान टीम के अलावा भारत व मलेशिया की टीमें रखी गईं.
लेंको इंटरनेशनल सुपर सीरीज नाइन ए साइड हॉकी हेतु भरत छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी और सबा अंजुम की कप्तानी वाली महिला हॉकी टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.
नाइन ए साइड हॉकी: इस टूर्नामेंट में हर टीम की ओर से नौ खिलाड़ी ही मैदान पर उतरेंगे. मैच के दौरान असीमित रोटेशन आजमाए जा सकेंगे. 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे और हर टीम से 18 खिलाड़ी खेल सकेंगे. इसके अलावा खेल को और भी रोमांचक बनाने के लिए गोल भी एक मीटर चौड़ा होगा और पेनाल्टी कॉर्नर में चार स्ट्राइकरों का सामना तीन डिफेंडरों से होगा. इसके अलावा मैच ड्रॉ रहने पर एक्सट्रा टाइम की जगह सीधे पेनाल्टी शूटआउट से फैसला किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation