हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड ग्रीफिथ (Richard Griffiths) का 28 मार्च 2013 को लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. उनका निधन हार्ट सर्जरी के बाद कई रूकावटों के कारण हुआ.
रिचर्ड ग्रीफिथ (Richard Griffiths) से संबंधित मुख्य तथ्य
• रिचर्ड ग्रीफिथ ने हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर में काम किया था.
• वह ब्रिटेन के प्रसिद्ध अभिनेता में से एक थे.
• रिचर्ड एटनबरो की गांधी में छोटे से रोल की शुरूआत के बाद इन्होंने एलेन बेनेट के नाटक में एक्टिंग की.
• वह फैंस के बीच हैरी पॉटर फिल्मों में वेरनों दुर्स्ली की भूमिका करने से अधिक मशहूर हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation