होंडा सिएल कार्स इंडिया लिमिटेड (HSCIL) ने अपनी लग्जरी कार होंडा एकॉर्ड (Honda Accord) का नया वर्जन लांच किया. इसके तीन वर्जन की कीमत 19.60-26.41 लाख रुपये के बीच है. एकॉर्ड के नए वर्जन में 2400 सीसी एवं 3500 सीसी के दो विकल्प हैं. 21 फरवरी 2011 को लांच हुए एकॉर्ड 2.4 एमटी की कीमत 19.60 लाख रुपये, एकॉर्ड 2.4 एटी की कीमत 20.36 लाख रुपये और
एकॉर्ड 3.5 वी6 की कीमत 26.41 लाख रुपये है.
होंडा ने अपनी आठवीं पीढ़ी की कार एकॉर्ड को भारतीय बाजार में मई 2008 में उतारा था. ज्ञातव्य हो कि होंडा सिएल कार्स इंडिया लिमिटेड जापानी वाहन निर्माता होंडा मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सिएल लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है. होंडा सिएल कार्स इंडिया लिमिटेड के अन्य भारतीय उत्पाद होंडा जैज, होंडा सिटी, होंडा सिविक और होंडा सीआरवी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation