Shri Ramayana Yatra Train: जानें ‘भारत गौरव श्री रामायण यात्रा’ ट्रेन के जरिए आप किन देशों और किन जगहों का सफर कर सकेंगे

Dec 1, 2022, 14:58 IST

Shri Ramayana Yatra Train: यह भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) है और इसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा किया जा रहा है. आइये इस लेख के माध्यम से इस ट्रेन के बारे में यह कब और कहां से चलेगी, किन-किन जगहों पर जाएगी और क्या यह किसी देश में भी सफर कराएगी. आइये जानते हैं.

Bharat Gaurav tourist train
Bharat Gaurav tourist train

Shri Ramayana Yatra Train: जैसा की हम जानते हैं कि रेलवे यात्रियों के लिए नए-नए पैकेज और घूमने की कई सुविधा लेकर आता ही रहता है. यदि आप श्री राम से जुड़े धार्मिक स्थलों पर घूमना चाहते हैं तो रेलवे एक नया और सुनहरा मौका लेकर आ रहा है. यह भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) है और इसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा किया जा रहा है.

कहाँ लेकर जाएगी ट्रेन 

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन नामक एक नई ट्रेन 21 जून 2022 से चलनी शुरू हो गयी है यह ट्रेन अपने यात्रियों को स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan scheme) के तहत देश भर में भगवान राम को समर्पित तीर्थ स्थलों पर लेकर जाती है और श्री राम के दर्शन कराती है .  इसके माध्यम से पर्यटक श्रीराम के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को देख सकेंगे. 

इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को माता सीता के जन्म स्थान जनकपुर व भारत के पड़ोसी देश नेपाल जाने का मौका भी मिलेगा. ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए ताज़ा पके शाकाहारी भोजन के लिए पेंट्री, सुरक्षा कैमरा और सुरक्षा गार्ड सेवाएं मौजूद हैं. 

 

READ| भारत के 7 सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म कौन से हैं?

कहाँ-कहाँ घुमाएगी ट्रेन 

प्रस्तावित 18-दिवसीय ट्रेन यात्रा भारत में कई तीर्थ स्थलों को कवर करेगी और लगभग 8000 किलोमीटर का सफर  तय करेगी. सफर के दौरान ट्रेन भारत के कई राज्यों को कवर करेगी जिनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), मध्य प्रदेश (MP), महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) शामिल हैं.

किन मन्दिरों के कर सकेंगे दर्शन 

यात्रियों को UP में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, भरत हनुमान मंदिर, भरत कुंड और सरयू घाट जाने का मौका मिलेगा. फिर नेपाल के जनकपुर में श्री राम जानकी मंदिर. इसके बाद बिहार के सीतामढ़ी में जानकी मंदिर और पुराना धाम जाने का मौका मिलेगा. फिर बक्‍सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर, वाराणसी का संकटमोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, भारद्वाज आश्रम, हनुमान मंदिर और विश्वनाथ मंदिर और साथ ही वहां की पवित्र गंगा आरती देखने का मौका भी मिलेगा. 

श्रद्धालु इसके बाद प्रयागराज सीतामढ़ी, भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम  और  हनुमान मंदिर के दर्शन कर पाएंगे. इसके बाद यात्री श्रृंगवेरपुर में रामचौरा, श्रिंगी ऋषि आश्रम और रामघाट जाने का मौका मिलेगा. फिर चित्रकूट जाएगी ट्रेन जहां आपको सती अनुसुइया मंदिर, गुप्त गोदावरी और रामघाट के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा.

यात्री हंपी अनजानद्री पहाड़ी और विरुपक्षा मंदिर के दर्शन भी करेंगे. यात्रियों को रामेश्वरम रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी घूमने का मौका भी मिलेगा. इसके बाद कांचीपुरम विष्णु कांची, शिवा कांची और कामाक्षी अम्मान मंदिर के दर्शन श्रद्धालु करेंगे और आखिर में भद्राचलम में श्री सीताराम स्वामी मंदिर और अंजनी स्वामी मंदिर के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा.

बढ़ाया गया टूर का समय 

IRCTC के अनुसार 24 अगस्त 2022 वाले टूर का समय बढ़ा दिया गया था. इस टूर में दो दिन बढ़ाकर इसे 19 रात और 20 दिन का पैकेज बनाया गया. 

यात्रा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य 

इस ट्रेन से पूरी यात्रा लगभग 8000 किलोमीटर की है और दिल्ली से 21 जून को शुरू होगी.

यह यात्रा 18 दिनों तक चलेगी.

ट्रेन में पैंट्री कार, और गार्ड यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे.

ट्रेन की बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं.

इस यात्रा के लिए मूल्य सीमा INR 62,370 प्रति व्यक्ति से शुरू होगी, जिसमें सभी खर्च शामिल हैं.

READ| International train routes from India: भारत के ऐसे ट्रेन रूट जो आपको सीधा दूसरे देश ले जाते हैं

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News