कोरोनावायरस हेल्पलाइन इंडिया: आधिकारिक फोन नंबरों की सूची

नॉवेल कोरोनवायरस या कोविड 19 से निपटने के लिए, भारत सरकार ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है. इसके अलावा, राज्य सरकारों ने घातक कोरोनावायरस बीमारी से निपटने के लिए अपने राज्यों में हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किए हैं ताकि लोग इस बीमारी से जुड़े संदेहों को दूर कर सकें.

Mar 25, 2020, 09:51 IST
COVID-19-HELPLINE
COVID-19-HELPLINE

कोरोना वायरस ने भारत में अब तक 9 जिंदगियां निगल ली हैं और 450 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. भारत जैसे देश में जहाँ पर केवल 74% लोग ही साक्षर हैं और बहुत से लोगों के पास इस बीमारी के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, वे कई तरह की गलतफहमियों के शिकार हो रहे हैं. 

covid-19-helpline-number-india

ऐसे में भारत सरकार ने इस दिशा में सबसे जरूरी कदम उठाते हुए कोरोना वायरस के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं और  व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है.

यदि लोगों को कोरोना बीमारी के लक्षण और बचाओ के बारे में सही जानकारी चाहिए तो वे इन नंबरों पर कॉल करके, जानकारी हासिल करके इस बीमारी को फैलने से रोकने में मदद कर सकते हैं.

आइये इन नंबरों की जानकारी लेते हैं; (Coronavirus helpline numbers in India)

व्हाट्सएप ग्रुप का नम्बर (Coronavirus Whatsapp numbers)

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए व्यक्ति को +919013151515 पर टेक्स्ट मेसेज भेजना होगा. इसके अतिरिक्त सरकार ने एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया है.

नेशनल हेल्पलाइन नंबर (Coronavirus Helpline Numbers)

लोग, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर +91-11-239 780 46 और 1075 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.

ईमेल आईडी इस प्रकार है;(Coronavirus Email Id)

जागरूकता उद्देश्य के लिए एक आधिकारिक ई-मेल भी बनाया गया है. इस ईमेल पर कोरोना से सम्बंधित जानकारी हासिल की जा सकती है. ये ई-मेल है; ncov2019@gov.in

coronavirus-helpline-number-india

इसके अलावा, राज्य सरकारों ने लोगों को घातक कोरोनावायरस से लड़ने में मदद करने के लिए अपने संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किए हैं. नीचे हमने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची के साथ-साथ उनके हेल्पलाइन नंबरों का उल्लेख किया है:

सभी 28 राज्यों में हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं; (State wise helpline numbers for coronavirus)

S.No

राज्य 

हेल्पलाइन नंबर

1

आंध्र प्रदेश

0866-2410978

2

अरुणाचल प्रदेश

9436055743

3

असम

6913347770

4

बिहार

104

5

छत्तीसगढ़

104

6

गोवा

104

7

गुजरात

104

8

हरियाणा

8558893911 

9

हिमाचल प्रदेश

104

10

झारखंड

104

11

कर्नाटक

104

12

केरल

0471-2552056

13

मध्य प्रदेश

0755-2527177

14

महाराष्ट्र

020-26127394

15

मणिपुर

3852411668

16

मेघालय

108

17

मिजोरम

102

18

नागालैंड

7005539653

19

ओडिशा

9439994859

20

पंजाब

104

21

राजस्थान 

0141-2225624

22

सिक्किम

104

23

तमिलनाडु

044-29510500

24

तेलंगाना

104

25

त्रिपुरा

0381-2315879

26

उत्तराखंड

104

27

उत्तर प्रदेश

18001805145

28

पश्चिम बंगाल

1800313444222, 03323412600

केंद्र शासित प्रदेशों के नम्बर इस प्रकार हैं; (Union Territory wise helpline numbers for Coronavirus)

S. No.

केंद्र शासित प्रदेश

हेल्पलाइन नंबर

1

अंडमान व निकोबार द्वीप समूह

03192-232102

2

चंडीगढ़

9779558282

3

दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव

104

4

दिल्ली

011-22307145

5

जम्मू और कश्मीर

01912520982, 0194-2440283

6

लद्दाख

01982256462

7

लक्षद्वीप

104

8

पुडुचेरी

104

तो यह थी कोरोनवायरस से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबरों की सूची.
भारत सरकार और राज्य सरकारों ने इस दिशा में और भी कदम उठाते हुए लॉकडाउन कर दिया है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. हालाँकि नागरिकों के लिए आवश्यक संस्थाओं और बाजारों को खुला रखा गया है ताकि देश में खाने पीने की चीजों की किल्लत ना हो.

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News