Difference: SUV और MUV Car में क्या होता है अंतर, जानें

Difference: भारत में कारों का एक बड़ा बाजार है, जहां लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन पर दिन कारों का उत्पादन बढ़ रहा है। वहीं, अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए कार कंपनियों ने इसे अलग-अलग सेगमेंट में बांट दिया है, जो कि एसयूवी और एमयूवी है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंने कि इनमें क्या अंतर होता है।
एसयूवी और एमयूवी कार में अंतर
एसयूवी और एमयूवी कार में अंतर

Difference:  भारत में अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से कारों का उत्पादन किया जा रहा है। सड़कों पर बढ़ती कारों की संख्या बताती है कि दिन-प्रतिदिन कारों की डिमांड बढ़ रही है। क्योंकि, हर कोई सार्वजनिक वाहनों में धक्के खाने से बेहतर अपनी आरामदायक कार को पसंद करता है। वहीं, परिवार को भी भीड़-भाड़ से बचाने के लिए निजी कार का विकल्प अधिक चुना जा रहा है। कार कंपनियों ने लोगों की जरूरत को देखते हुए कारों को अलग-अलग सेगमेंट में बांट दिया है, जो कि एमयूवी और एसयूवी है। लेकिन, क्या आपको इन दोनों के बीच अंतर पता है। यदि नहीं, तो हम इस लेख के माध्यम से इनके बीच अंतर को समझेंगे। 



क्या होती है एसयूवी

एसयूवी का मतलब स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल होता है। इस सेगमेंट में आने वाली कारें बड़ी होती हैं। वहीं, इनका प्लेटफॉर्म एक मिनी ट्रक की तरह होता है। यह कारें आमतौर पर ऑफ रोड के लिए डिजाइन की गई होती है, जिससे खराब रास्तों पर भी यह आसानी से चल सके। एसयूवी कारों में अधिकांश तौर पर चारों पहिये इंजन शाफ्ट से कनेक्ट होते हैं, जिससे कीचड़ या गड्ढे में फंसने के दौरान यह आसानी से निकल जाए। यही वजह है कि रोमांच के शौकीन लोग एसयूवी कारों को लेना पसंद करते हैं। हालांकि, इनके दाम भी बाकी कारों से अधिक होते हैं।

 

मिड और फुल साइज में आती है एसयूवी

एसयूवी कारें मिड और फुल साइज में आती हैं, जिनमें लोगों के बैठने की क्षमता निर्धारित होती है। कुछ कारों में केवल चार से पांच लोगों के बैठने की जगह होती है, जबकि कुछ कारों में इससे अधिक लोग बैठ सकते हैं। वहीं, कुछ एसयूवी में पीछे की तरफ सामान रखने के लिए भी बड़ी जगह उपलब्ध होती है। इन गाड़ियों की मेंटेनेंस भी महंगी होती है। 



क्या होती है एमयूवी

एमयूवी से मतलब मल्टी पर्पस व्हीकल से होता है। यह कारें भी बड़ी होती हैं, लेकिन इन कारों को रफ ड्राइविंग के लिए नहीं बनाया गया होता है। बल्कि, यह कारें वैन की तरह होती है, जो कि लोगों के आरामदायक सफर के लिए होती हैं। इसमें बैठकर आप आसानी से सफर कर सकते हैं, लेकिन रफ ड्राइविंग के लिए यह कारें नहीं हैं। वहीं, कुछ लोग इन कारों का उपयोग अपनी आवश्यकता के हिसाब से भी करते हैं। 

 

एक बार में अधिक लोग और सामान को ले जा सकती है एमयूवी

एमयूवी गाड़ियों का चेसिस भी अन्य गाड़ियों की तुलना में बढ़ा होता है। आपको बता दें कि चेसिस वह होता है, जिस पर पूरी गाड़ी टिकी हुई होती है। वहीं, इन गाड़ियों में लोगों के बैठने की सीट भी अधिक होती है। एमयूवी गाड़ियों में पीछे वाली सीट को फोल्ड किया जा सकता है, जिससे पीछे की जगह का इस्तेमाल किया जा सके। कुछ लोग यहां लोगों को बैठा देते हैं, वहीं कई बार सामान भी लादकर ले जाते हैं।

 

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आप एसयूवी और एमयूवी के बीच अंतर समझ गए होंगे। इसी तरह अन्य चीजों के बीच अंतर समझने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

 

पढ़ेंः Difference: Eagle और Kite में क्या होता है अंतर, जानें

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories