जब से देश में स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी बनी है तब से सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व के बारे में लगभग पूरा देश जान गया है., आइये इस लेख में वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर आधारित प्रश्न और उत्तर सोल्व करते हैं.
1. श्री वल्लभभाई पटेल का पूरा नाम क्या था?
(a) वल्लभ भाई झावेरभाई पटेल
(b) सरदार पटेल
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर a
व्याख्या: श्री वल्लभभाई पटेल का पूरा नाम वल्लभ भाई झावेरभाई पटेल, उपनाम सरदार पटेल और लौह पुरुष था.
2.निम्न में से कौन सा कथन श्री वल्लभभाई पटेल के बारे में सही नहीं है?
(a) पटेल साब ने स्वतंत्र भारत के उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सूचना मंत्री और राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था.
(b) वल्लभभाई झावेरभाई पटेल का जन्म अहमदाबाद में हुआ था
(c) सरदार पटेल के पिता का नाम झवेरभाई पटेल एवं माँ का नाम लाडबा देवी था.
(d) सरदार पटेल को भारत का लौह पुरूष भी कहा जाता है
उत्तर b
व्याख्या: श्री वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद, बंबई प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत में हुआ था जबकि उनकी मृत्यु 15 दिसम्बर 1950 (उम्र 75) मुंबई, में हुई थी. उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी.
3. भारत में "राष्ट्रीय एकता दिवस"किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 25 दिसम्बर
(c) 31 अक्टूबर
(d) 26 जनवरी
उत्तर c
व्याख्या: 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी.
4. निम्न मसे से कौन सा कथन 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' के बारे में सही नहीं है?
(a) 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित है
(b) इसकी ऊँचाई स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी के बराबर है
(c) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, 31 अक्टूबर 2018 को उन्हें समर्पित की गई थी
(d) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई लगभग 182 मीटर (597 फीट) है
उत्तर b
व्याख्या: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित है और यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसे 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्र को समर्पित किया गया था. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, की ऊंचाई लगभग 182 मीटर (597 फीट) है जबकि स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी की ऊँचाई केवल 93 मीटर है.
5. किस आन्दोलन के दौरान सरदार पटेल को सरदार की उपाधि दी गयी थी?
(a) नमक सत्याग्रह
(b) ऑपरेशन पोलो के बाद
(c) भारत छोडो आन्दोलन के दौरान
(d) बारडोली सत्याग्रह
उत्तर d
व्याख्या: बारडोली सत्याग्रह, वर्ष 1928 में गुजरात में हुआ एक प्रमुख किसान आंदोलन था, जिसका नेतृत्व वल्लभभाई पटेल ने किया था. इसकी सफलता के बाद ही पटेल साब को सरदार की उपाधि दी गयी थी.
6. किसने वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी थी?
(a) सुभाष चन्द्र बॉस
(b) महात्मा गाँधी
(c) बारडोली की महिलाओं ने
(d) सरोजिनी नायडू
उत्तर c
व्याख्या: बारडोली सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि प्रदान की थी.
7. हैदराबाद स्टेट को भारतीय गणतंत्र का हिस्सा बनाने के लिए कौन सा ऑपरेशन सरदार पटेल ने चलाया था?
(a) ऑपरेशन ब्लू स्टार
(b) ऑपरेशन पोलो
(c) ऑपरेशन सीज
(d) ऑपरेशन यूनिटी
उत्तर b
व्याख्या: स्वतंत्रता के समय भारत में 565 देसी रियासतें थीं जो कि भारत के कुल 40 क्षेत्रफल का प्रतिशत था. सरदार पटेल ने सभी को बातचीत से भारत में शामिल कर लिया था लेकिन हैदराबाद स्टेट को भारतीय गणतंत्र का हिस्सा बनाने के लिए सरदार पटेल को ‘ऑपरेशन पोलो’ चलाना पड़ा था जिसमें सैनिक कार्रवाई शामिल थी.
8. सरदार पटेल को भारत रत्न का सम्मान कब दिया गया था?
(a) 1985
(b) 1976
(c) 1991
(d) कभी नहीं
उत्तर c
व्याख्या: सरदार पटेल को भारत रत्न का सम्मान 1991 में मरणोपरांत दिया गया था.
9. सरदार पटेल को कांग्रेस का अध्यक्ष पहली बार कब बनाया गया था?
(a) 1925
(b) 1926
(c) 1929
(d) 1931
उत्तर d
व्याख्या: सरदार पटेल ने मार्च 1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन की अध्यक्षता की थी. यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 46वाँ अधिवेशन, गाँधी इरविन समझौते की पुष्टि के लिए बुलाया गया था.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation