दिल्ली और बिहार की प्रति व्यक्ति आय में कितना अंतर है?

Sep 4, 2017, 12:56 IST

Oxfam (जो कि धर्मार्थ संगठनों का एक अंतरराष्ट्रीय संघ है) ने एक स्टडी की है जिसमे यह सामने आया है कि दुनिया के 8 अरबपतियों की संपत्ति पूरी दुनिया की 50% जनसँख्या की कुल संपत्ति के बराबर है. इसी प्रकार की आय असमानता भारत में भी पाई जाती है. भारत में सिर्फ 57 अरबपतियों की ही संपत्ति (216 बिलियन डॉलर) देश की नीचे की 70 प्रतिशत आबादी के बराबर है.

Per Capita Income of Bihar and Delhi
Per Capita Income of Bihar and Delhi

Oxfam (जो कि धर्मार्थ संगठनों का एक अंतरराष्ट्रीय संघ है) ने एक स्टडी की है जिसमे यह सामने आया है कि दुनिया के 8 अरबपतियों की संपत्ति पूरी दुनिया की 50% जनसँख्या की कुल संपत्ति के बराबर है. इसी प्रकार की आय असमानता भारत में भी पाई जाती है. भारत में सिर्फ 57 अरबपतियों की ही संपत्ति (216 बिलियन डॉलर) देश की नीचे की 70 प्रतिशत आबादी के बराबर है.
इस लेख में हम केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन और IMF द्वारा दिए गए आंकड़ों के आधार पर यह जानने का प्रयास करेंगे कि भारत के विभिन्न राज्यों के बीच आय में कितनी असमानता है.
भारत की बढ़ती आय असमानता का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के सबसे अमीर 1% लोगों की कुल संपत्ति भारत देश की कुल संपत्ति का 58% है. अर्थात भारत के सिर्फ 1% लोगों के पास 100 में से 58 रुपये हैं.
Oxfam सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि भारत के सबसे समृद्ध राज्य दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 17283 डॉलर प्रति वर्ष है जो कि ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा और ईरान, ईराक और तुर्कमेनिस्तान के बराबर हैं.

भारत के किन राज्यों की GDP विश्व के अन्य देशों के बराबर या ज्यादा है?

richest indian name
Image source:सुरभि सलोनी
दूसरी ओर भारत के सबसे गरीब माने जाने वाले राज्य बिहार की प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 1948 डॉलर प्रति वर्ष है. इस प्रकार बिहार की आय दुनिया के सबसे गरीब माने जाने वाले देशों दक्षिण सूडान, केन्या, केमरून, तंजानिया सेनेगल, माली और ज़िम्बाब्वे के बराबर है.
अगर दिल्ली और बिहार की आय के बीच तुलना करने पर पता चलता है कि एक दिल्ली निवासी व्यक्ति जितना रुपया एक साल में कमाता है उतना रुपया एक बिहार के निवासी को कमाने के लिए 9 साल का समय लग जायेगा.
भारत के सबसे अधिक औसत आय वाले 3 राज्य इस प्रकार हैं
1. दिल्ली    17283 डॉलर/वर्ष
2. गोवा     15405 डॉलर/वर्ष
3. चंडीगढ़  13822 डॉलर/वर्ष
भारत के सबसे कम औसत आय वाले 3 राज्य इस प्रकार हैं
1. बिहार      1948 डॉलर/वर्ष
2. मणिपुर     2767 डॉलर/वर्ष
3. उत्तर प्रदेश  2990 डॉलर/वर्ष
“Oxfam” की रिपोर्ट बताती है कि अगले 20 वर्षों में दुनिया के 500 लोग अपनी पीढ़ियों को 2.1 ख़राब डॉलर की सम्पत्ति सौंप देंगे जो कि भारत की कुल जीडीपी से ज्यादा होगा. इस प्रकार हमने पढ़ा कि भारत के राज्यों में आय की कितनी असमानता है. भारत का सबसे समृद्ध राज्य दिल्ली सबसे कम कमाने वाले राज्य बिहार की तुलना में 9 गुना अधिक रुपया कमाता है और बिहार को दिल्ली के आय स्तर पर पहुँचने के लिए अभी 9 साल का और समय लगेगा.

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News