हर कोई विभिन्न कारणों से भारत के प्रधानमंत्री से मिलना या उनसे संपर्क करना चाहता है। इसलिए, लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और जनता से सीधा संपर्क बनाने के लिए, प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ी कई ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवाएं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से संपर्क करने के 4 अलग-अलग तरीके
-आप प्रधानमंत्री से लिखित पत्राचार के माध्यम से या पीएमओ की वेबसाइट पर ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं।
यदि आप भारत के माननीय प्रधानमंत्री को कुछ संदेश देना चाहते हैं, तो निम्नलिखित तरीकों का उपयोग किया जा सकता है:
(अ) आप पीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट www.pmindia.gov.in/en/interact-with-hon'ble-pm पर प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं । यह पोर्टल प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा विशेष रूप से जनता के लिए प्रधानमंत्री से बातचीत करने हेतु तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं।
(ख) आप अपने प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आरटीआई दायर कर सकते हैं:-
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरकर अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही 10 रुपये नकद या 'अनुभाग अधिकारी, पीएमओ' के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट भी जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, आप पीएमओ इंडिया, आरटीआई पेज पर जा सकते हैं।
(ग) आप पीएमओ को पत्र लिख सकते हैं:-
आप डाक के माध्यम से पीएमओ से संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए पते पर लिख सकते हैं।
पता: - साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली-110011.
फोन नंबर: - 011-23014547
(घ) पीएमओ से संपर्क करने का दूसरा तरीका पोर्टल Mygov.nic.in है: -
सबसे पहले आपको पेज पर खुद को पंजीकृत करना होगा और फिर आप अपनी शिकायत को विस्तार से बता सकते हैं या पीएमओ से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको जिस वेबपेज पर जाना होगा वह है:-
http:/Pgportal.gov/pmocitizen/grievancepmo/aspx
-आप नमो एप या पीएमओ एप के माध्यम से प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं:-
आम आदमी के लिए पीएमओ से संपर्क करना आसान बनाने के लिए विंडोज, आईओएस और एंड्रॉइड सिस्टम के लिए उपयुक्त ऐप्स विकसित किए गए हैं। इन दोनों एप्स को डाउनलोड करके आप मोदी सरकार के कार्यों के बारे में खबरें और अपडेट पा सकते हैं। आप इन एप्स के माध्यम से प्रधानमंत्री के ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं।
-आप फैक्स के माध्यम से पीएमओ से संपर्क कर सकते हैं:-
आप +91-11-23019545, 23016857 पर फैक्स भेजकर पीएमओ को सुझाव या समस्या बता सकते हैं। यदि आपका फैक्स प्रासंगिक और महत्वपूर्ण पाया जाता है, तो आपके प्रश्न का उत्तर फैक्स या किसी अन्य माध्यम से दिया जाता है।
-आप सोशल मीडिया या ईमेल के माध्यम से पीएमओ से संपर्क कर सकते हैं:-
(क) ईमेल के माध्यम से
डिजिलॉकर वेबसाइट और पीएम पेज पर पीएमओ को ईमेल सुविधा के बारे में जानकारी दी गई है। आप नरेन्द्रमोदी1234@gmail.com पर ईमेल लिख सकते हैं, जो प्रधानमंत्री तक पहुंच जाएगा।
(ख) यूट्यूब चैनल के माध्यम से
पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर आपको 'SEND MESSAGE' विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका सवाल पीएम तक पहुंच जाएगा
(ग) ट्विटर के माध्यम से ट्विटर पर आप
(http:/twitter.com/pmoindia) पर जाकर नरेंद्र मोदी से संपर्क कर सकते हैं । आप @pmoindia पर संदेश लिखकर या ट्वीट करके अपने विचार और सुझाव दे सकते हैं।
(घ)फेसबुक के माध्यम से
fb.com/pmoindia पर प्रश्न सहित टिप्पणियां लिख सकते हैं ।
-अन्य वेबसाइटों के माध्यम से
इंस्टाग्राम पर नरेंद्र मोदी: https://instagram.com/narendramodi
लिंक्डइन पर नरेंद्र मोदी: https://in.linkedin.com/in/narendramodi
नरेंद्र मोदी एंड्रॉइड एप डाउनलोड कर: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.narendramodiapp&hl=en
नरेन्द्र मोदी टम्बलर अकाउंट: narendra-modi.tumblr.com
नरेंद्र मोदी स्टम्बलअपॉन अकाउंट: stumbleupon.com/stumbler/narendramodi
नरेंद्र मोदी फ़्लिकर अकाउंट: flickr.com/photos/92359345@N07
पढ़ेंः भारत में कब हुई थी परीक्षाओं की शुरुआत, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation