Indian Railways: ट्रेन छूटने पर कैसे वापस मिलता है टिकट का पैसा, जानें

Indian Railways: एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे भारत में यातायात का प्रमुख साधन है। रेलवे के माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। वहीं, यात्रियों को समय पर पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से निर्धारित समय पर ही ट्रेनों का संचालन किया जाता है। ऐसे में ट्रेन को पकड़ने के लिए यात्री अपनी यात्रा के समय से आधे से एक घंटा पहले ही रेलवे स्टेशन पहुंच जाते हैं। हालांकि, कुछ लोगों के समय पर न पहुंचने के कारण उनकी ट्रेनें छूट जाती हैं। ऐसे में एक प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय रेलवे टिकट का पैसा वापस कर देता है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि रेलवे में ट्रेन छूटने पर पैसा वापस लेने की क्या होती है प्रक्रिया।
इस तरह वापस हो सकता है पैसा
यदि आपने ट्रेन में सफर के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने में देर कर दी है और आपकी ट्रेन मिस हो गई है, तो आपको रेलवे की ओर से पैसा वापस कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको टिकट डिपोजिट रिसिट(TDR) भरना होगा। क्योंकि, तब तक चार्ट बन गया होता है, ऐसे में आप टिकट को कैंसिल नहीं कर सकते हैं, लेकिन टीडीआर भरकर पैसे ले सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे को कारण भी बताना होगा।
कितने समय में भरना होता है टीडीआर
ट्रेन छूटने पर आपको ट्रेन के स्टेशन से निकलने के समय से एक घंटे के अंदर टीडीआर भरना होता है। इसके लिए आपको संबंधित रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से संपर्क करना होगा।
कितने समय में वापस मिलता है पैसा
यात्री ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से टीडीआर भर सकते हैं। हालांकि, टीडीआर भरने पर हाथों-हाथ रकम का भुगतान नहीं किया जाता है। बल्कि, रेलवे की ओर से जांच-पड़ताल करने के बाद 60 दिनों के भीतर राशि को वापस किया जाता है।
सिर्फ कंफर्म टिकट पर ही टीडीआर
आपको यहां यह भी बता दें कि रेलवे की ओर से आपको टीडीआर तब ही दिया जाएगा, जब आपका टिकट कंफर्म होगा। आरएसी या वेटिंग लिस्ट होने पर आपको टिकट का पैसा नहीं दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में आपको रेलवे की ओर से नया टिकट खरीदकर यात्रा करनी होगी।
अगले दो स्टेशनों से पकड़ सकते हैं ट्रेन
यदि आपकी ट्रेन मिस हो गई है, तो आप अगले दो स्टेशनों पर भी पहुंचकर ट्रेन को पकड़ सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको खुद ही व्यवस्था करनी होती है। लेकिन, जानकारी के अभाव में लोग ट्रेन को छोड़ देते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि रेलवे से जुड़ी ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। रेलवे से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Indian Railways: एक ही ट्रैक पर कितनी दूरी पर चलती हैं दो ट्रेनें, जानें