Indian Railways: भारतीय रेलवे देश में यातायात का प्रमुख साधन है। यही वजह है कि इसके माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। साथ ही रेलवे की ओर से एक जगह से दूसरी जगह तक सामान भी पहुंचाया जाता है। रेलवे ने अपनी सवारी कोच का रंग लाल और नीला किया हुआ है। हालांकि, जब भी आपने रेलवे में सफर किया होगा, तब आपने ध्यान दिया होगा कि कुछ रेलवे कोच का रंग पीला किया गया है। यह कोच बाहर से दिखने में सामान्य ही होते हैं, हालांकि इसके बाद भी कुछ कोच का रंग बदला गया है। आखिर क्या है कोच का रंग बदलने की वजह, जानने के लिए यह लेख पढे़ं।
कौन से होते हैं पीले रंग के कोच
पीले रंग के कोच ICF यानि Integral Coach Factory में तैयार किए गए कोच होते हैं। इन कोच का नए सिरे से निर्माण नहीं किया गया है, बल्कि पुराने नीले कोच का ही रंग बदलकर इन्हें पीला रंग दिया गया है।
क्यों बदलना पड़ा कोच का रंग
भारतीय रेलवे की ओर से पूर्व में पुराने कोच को सुविधानजनक बनाने की घोषणा की गई थी। इसके तहत नीले रंग के कोच को सुविधाजनक बनाने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत कोच को उत्कृष्ट कोच नाम दिया गया था। उत्कृष्ट कोच में रेलवे की ओर से विभिन्न बदलाव को शामिल करने का प्रस्ताव शामिल किया गया था, जिसके लिए 60 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई थी।
पीले रंग में बदला गया कोच
भारतीय रेलवे की ओर सबसे पहले नीले रंग को पीले रंग में बदला गया था, जिससे यह पहचान हो सके कि कौन सा कोच उत्कृष्ट कोच है और कौन सा कोच नहीं बदला गया है। इसके लिए रेलवे की टीम की ओर से पीले रंग को फाइनल किया गया था।
इन सुविधाओं को किया गया था शामिल
उत्कृष्ट कोच में कुछ सुविधाओं को जोड़ा गया था। इसके तहत कुछ कोच में सामान्य लाइट के बदले एलईडी लाइटों को शामिल किया गया था। इसके साथ ही टॉयलेट में भी बदलाव कर सुविधाजनक बनाया गया था। वहीं, दृष्टिबाधितों के लिए कोच में सीटों के नंबर व अन्य दिशा सूचक को ब्रेल लिपि में बदला गया था। साथ ही हाथ धोने के लिए अच्छी गुणवत्ता का सेरेमिक वॉश बेसिन और पैसेंजर इंफोर्मेशन के लिए एलईडी सूचक शामिल किया गया है। नई सुविधाओं में इंटीरियर में वॉल पेपर का लगाना और कोच में ट्रेन का टाइम टेबल भी दिया गया था।
हम उम्मीद करते हैं कि रेलवे का यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह रेलवे का अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation