India’s Tallest Man: जानें कौन है भारत का सबसे लंबा व्यक्ति

India’s Tallest Man: क्या आपको भारत के सबसे लंबे व्यक्ति के बारे में पता है कि वह कौन है और कहां रहता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
भारत का सबसे लंबा व्यक्ति
भारत का सबसे लंबा व्यक्ति

India’s Tallest Man: प्राकृति ने सभी मनुष्यों को एक दूसरे से अलग बनाया है। मनुष्यों में अनुवांशिकी गुणों में हुए बदलाव की वजह से कई बार कुछ विशेषताएं देखने को मिलती हैं। इस वजह से कुछ लोग सामान्य लोगों से कद में बहुत छोटे हैं, तो कुछ लोग लंबे होते हैं। हालांकि, क्या आपको भारत के सबसे लंबे व्यक्ति के बारे में पता है और वह व्यक्ति भारत के किस राज्य में रहता है। यदी नहीं, तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि कौन है भारत का सबसे लंबा व्यक्ति और किस तरह का है उसका जीवन।



धर्मेंद्र प्रताप सिंह हैं सबसे लंबे व्यक्ति

भारत के सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह हैं, जिनकी हाइट 8 फुट 2 इंच है। अपनी इतनी अधिक लंबाई होने की वजह वह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। वहीं, धर्मेंद्र प्रताप दुनिया के 10 सबसे लंबे व्यक्तियों में भी शामिल हैं। वर्तमान में धर्मेंद्र प्रताप की आयु 43 वर्ष है।

 

कहां हुआ था जन्म

धर्मेंद्र प्रताप सिंह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नरहारपुर कसियाही गांव के रहने वाले हैं। उनकी पढ़ाई- लिखाई व परवरिश उत्तरप्रदेश में ही हुई है। धर्मेंद्र के परिवार में दो बहनें और एक भाई है।



हाइट अधिक होने की वजह से परेशानी

एक तरफ हाइट अधिक होने की वजह से वह सामाजिक रूप से आकर्षण का केंद्र रहते हैं। वहीं, अधिक हाइट की वजह से उन्हें निजी जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें उठने-बैठने से लेकर सोने में भी परेशानी होती है। यही वजह है कि वह जल्दी किसी रिश्तेदार के यहां भी नहीं जाते हैं। 



नहीं आते शादी के प्रस्ताव

धर्मेंद्र प्रताप की सामान्य से अधिक हाइट होने की वजह से उन्हें शादी के प्रस्ताव भी नहीं आते हैं। वहीं, उन्हें कोई नौकरी देने के लिए भी तैयार नहीं होता। क्योंकि, सभी लोगों के तर्क होते हैं कि हाइट अधिक होने की वजह से वह बिल्डिंग में प्रवेश नहीं कर सकते। वहीं, यदि प्रवेश कर भी लिया, तो वह बैठकर काम नहीं कर सकते। ऐसे में उन्हें निजी जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

 

Jagranjosh



हो चुकी है सर्जरी

धर्मेंद्र बीते कई वर्षों से कूल्हे के दर्द से पीड़ित थे। ऐसे में उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना कूल्हे का रिप्लेसमेंट करवाया है। बताया जाता है कि कूल्हे में दर्द होने की वजह से वह अपने दैनिक कार्यों को भी नहीं कर पा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल से कूल्हे की रिप्लेसपमेंट सर्जरी करवाई। बीते दिनों उन्होंने उत्तप्रदेश के एक बड़े राजनीतिक दल को भी ज्वाइन कर लिया है, जिसके बाद वह भारत के सबसे लंबे नेता के रूप में जाने जाते हैं।

 

पढ़ेंः भारत के इस राज्य में होती है शादी में लड़कों की विदाई

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories