इस लेख में भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं पर आधारित 10 प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है जो कि आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही जरूरी सिद्ध होगी. इसलिए IAS/PCS/SSC/Banking इत्यादि की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को इस क्विज को ध्यान से हल करना चाहिए.
1. अटल नवाचार मिशन का सम्बन्ध किससे है ?
(a) ग्रामीण विकास से
(b) उद्यमशीलता विकास से
(c) सूचना प्रद्योगिकी से
(d) आंतरिक्ष विकास से
उत्तर b
व्याख्या: अटल नवाचार मिशन का सम्बन्ध देश में नवाचार एवं उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग में अटल नवाचार मिशन की स्थापना से है.
2. स्वच्छ भारत मिशन के बारे में कौन सा कथन सही नही है?
(a) यह शहरी विकास मंत्रलय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय का संयुक्त कार्यक्रम है.
(b) इसे 2 अक्टूबर,2014 को शुरू किया गया था
(c) इसका लक्ष्य देश को अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ बनाना है
(d) सभी कथन सही हैं
उत्तर a
व्याख्या: स्वच्छ भारत मिशन, शहरी विकास मंत्रलय एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय का संयुक्त कार्यक्रम है.
3. ‘मेक इन इण्डिया मिशन’ के बारे में कौन सा कथन सही नही है?
(a) इसका लक्ष्य भारत को एक वैश्विक विनिर्माण हब बनाना है
(b) इसका लक्ष्य प्रति वर्ष 1 करोड़ रोजगार पैदा करना है
(c) इसे 25 सितम्बर 2015 में शुरू किया गया था
(d) इसमें 25 क्षेत्रों का विकास किया जायेगा
उत्तर c
व्याख्या: इसे 25 सितम्बर 2014 में शुरू किया गया था
4. शिशु, किशोर व तरुण का सम्बन्ध किस योजना से है?
(a) मेक इन इंडिया
(b) स्किल इण्डिया
(c) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(d) मुद्रा बैंक योजना
उत्तर d
व्याख्या: मुद्रा बैंक योजना, 50,000 से 10 लाख रुपये तक का लोगों को ऋण उपलब्ध कराती है. इसकी तीन श्रेणियां शिशु, किशोर व तरुण है.
5. “मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना” का स्लोगन क्या है?
(a) स्वस्थ धरा खेत हरा
(b) हर खेत को पानी
(c) हमारी खेती हमारा स्वास्थ्य
(d) समृद्ध किसान, भारत की शान
उत्तर a
व्याख्या: स्वस्थ धरा खेत हरा
6. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में कौन सा कथन सही नही है.
(a) यह एक दुर्घटना बीमा योजना है
(b) यह 330 रुपये के प्रीमियम से 2 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करती है
(c) इसकी शुरुआत 9 मई 2015 से की गयी थी
(d) यह दुर्घटना के कारण मृत्यु और विकलांगता को कवर करता है
उत्तर b
व्याख्या: यह 12 रुपये के प्रीमियम से 2 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करती है.
7. निम्न में से कौन सा स्मार्ट सिटी मिशन का लक्ष्य नही है?
(a) ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को और अधिक रहने योग्य और समावेशी बनाना
(b) इसमें 100 स्मार्ट सिटी और 500 शहरों के नवीकरण का लक्ष्य है
(c) इसके द्वारा गावों से शहरों की ओर पलायन को रोकना है.
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर a
व्याख्या: यह योजना सिर्फ शहरों के विकास के लिए बनायीं गयी है.
8. सेतु भारतम परियोजना का सम्बन्ध किससे है?
(a) 2019 तक राष्ट्रीय राजमार्ग को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाने से
(b) देश में बंदरगाहों के विकास से सम्बंधित है
(c) देश में नदियों को जोड़ने की योजना है
(d) देश में सभ गावों में बिजली पहुँचाने से सम्बंधित है
उत्तर a
व्याख्या: यह परियोजना 2019 तक राष्ट्रीय राजमार्ग को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाने के लिए बनी है.
9. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कौन सा कथन सही नही है?
(a) इसे 18 फ़रवरी 2016 को शुरू किया गया था
(b) इसमें रबी की फसल पर 2% प्रीमियम देना होगा
(c) इसके द्वारा पुरानी योजनाओं की कमियों को दूर किया जायेगा
(d) वाणिज्यिक फसलों पर 5% प्रीमियम देना होगा
उत्तर b
व्याख्या: इसमें रबी की फसल पर 1.5% प्रीमियम देना होगा
10.भारत सरकार “सबके लिए आवास योजना” के तहत कब कब सभी को आवास उपलब्ध करा देगी?
(a) 2025
(b) 2020
(c) 2022
(d) 2019
उत्तर c
व्याख्या: भारत सरकार ने सभी के लिए 2022 तक आवास उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation