भारतीय रेलवे लाखों लोगों की जीवन रेखा है। भारत में सबसे शानदार रेलवे यात्रा को माना जाता है, ये शहरों, कस्बों और तटीय क्षेत्रों, प्रादेशिक शहरों से जोड़ने का काम करती है। जिससे यात्रा सुलभ और मजेदार बन जाती है। इस विशाल नेटवर्क के बीच कुछ रेलवे स्टेशन न केवल अपनी कार्यक्षमता के लिए बल्कि अपनी भव्य वास्तुकला के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में आज इस लेख में जानें, भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में जहां लोग अपने सफर को और भी ज्यादा यादगार बनाते हैं।
यह रेलवे स्टेशन भारतीयों को ही नहीं बल्कि विदेशियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं। आगे लेख में पढ़ें ऐसे 5 रेलवे स्टेशन के बारे में जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं।
दूध सागर रेलवे स्टेशन
दूधसागर झरना गोवा राज्य में मांडवी नदी पर मौजूद है। दूधसागर रेलवे स्टेशन के पास प्रकृति का अनोखा नजारा देखने को मिलता है। रेलवे स्टेशन के दाईं ओर दूध सा बहता झरना आकर्षण का केंद्र है। यह चार स्तरीय जलप्रपात है जो गोवा और कर्नाटक राज्य के बीच की सीमा भी बनाता है। इसकी औसत चौड़ाई 30 मीटर, ऊंचाई 310 मीटर (1017 फीट) के साथ यह देश के सबसे ऊंचे झरने में से एक है। यह तटीय गोवा को कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों से जोड़ता है। इसके मार्ग में तीन स्टेशन हैं।
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
चेन्नई का सेंट्रल रेलवे स्टेशन दक्षिण भारत में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जिसे दक्षिण भारत द्वार के नाम से भी जाना जाता है। 143 साल पुराने इस रेलवे स्टेशन की खूबसूरती अभी भी नई जैसी है। इसका पूरा नाम पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन है। इतना ही नहीं इस स्टेशन का नाम सबसे लंबे नाम के रेलवे स्टेशनों में शामिल है।
कन्नूर रेलवे स्टेशन
कन्नूर रेलवे स्टेशन इस शहर को पूरे देश से जोड़ने का काम करता है। नीलगिरी माउंटेन इस रेलवे स्टेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे एक हेरिटेज ट्रेन नेटवर्क के रूप में माना जाता है। कई शहर से गुजरते हुए बीच में कन्नूर एक सुंदर रेलवे स्टेशन है।
तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन
तिरुवनंतपुरम केरल का सबसे बड़ा और खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में शामिल है। अपनी भव्यता के लिए जाना जाने वाला यह स्टेशन सबसे व्यस्त भी है। इसका निर्माण 1931 में हुआ था, तब से लेकर आज तक केरल सरकार उसकी देखभाल कर रही है। इतना ही नहीं इस इमारत की गिनती केरल के सबसे खूबसूरत इमारत में की जाती है।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का निर्माण 1887 में हुआ था। जिसे विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल किया गया है। यहां प्रतिदिन लगभग 30 हजार से भी अधिक लोग यात्रा करते हैं। इस रेलवे स्टेशन की खूबसूरती का कारण धारीदार संरचना, प्रवेश द्वार पर शेर, गुबंद जिसके ऊपर मशाल थामे महिला की मूर्ति है जो इसे ऐतिहासिक स्टेशन बनाता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation