विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट सबसे पुराना और प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है. इसकी शुरूआत 1877 में हुई थी. इस टूर्नामेंट का आयोजन घास के मैदान (ग्रास कोर्ट) पर किया जाता है. 1877 आयोजित पहले टूर्नामेंट में पुरूष वर्ग का खिताब इंग्लैंड के स्पेन्सर गोरे (इंग्लैंड) ने जीता था. 1884 में पहली बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में महिला वर्ग के मैच खेले गए थे और महिला वर्ग में पहला खिताब माउड वाटसन (इंग्लैंड) ने जीता था.
1884 में ही पहली बार पुरूष युगल वर्ग के मैच खेले गए थे और पहला खिताब विलियम रेंशॉ और एर्नेस्ट रेंशॉ (इंग्लैंड) ने जीता था. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग की शुरूआत 1913 में हुई थी और महिला युगल वर्ग में पहला खिताब विनफ्रेड मैकनर और डोरा बूथबाय (इंग्लैंड) ने जीता था, जबकि मिश्रित युगल वर्ग में पहला खिताब हॉप क्रिस्प और एगनस टाकी (इंग्लैंड) ने जीता था. इस लेख में हम विभिन्न वर्गों में सर्वाधिक बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.
पुरूष एकल वर्ग
रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) – 8 बार
Image source: Sky Sports
रोजर फेडरर ने 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012 और 2017 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. रोजर फेडरर अभी भी टेनिस टूर्नामेंटों में भाग ले रहे हैं, अतः भविष्य में उनके रिकॉर्ड में बदलाव हो सकते हैं.
विलियम रेंशॉ (इंग्लैंड) – 7 बार
Image source: YouTube
अपने जमाने के महान टेनिस खिलाड़ी खिलाड़ी विलियम रेंशॉ ने 1881, 1882, 1883, 1884, 1885, 1886 और 1889 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इसमें से पहले छह खिताब उन्होंने लगातार वर्षों में जीते थे.
कितने भारतीयों ने अब तक विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीता है
पीट सम्प्रास (अमेरिका) – 7 बार
Image source: Alchetron
पीट सम्प्रास ने 1993, 1994, 1995, 1997, 1998, 1999 और 2000 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
महिला एकल वर्ग
मार्टिना नवरातिलोवा (अमेरिका) – 9 बार
Image source: SportFair
मार्टिना नवरातिलोवा ने 1978, 1979, 1982, 1983, 1984, 1985, 1986, 1987 और 1990 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
पुरूष युगल वर्ग
टॉड वुडब्रिज (ऑस्ट्रेलिया) – 9 बार
Image source: Sporting-Heroes.net
टॉड वुडब्रिज ने 1993, 1994, 1995, 1996, 1997, 2000, 2002, 2003 और 2004 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
जानिये लॉन टेनिस को कैसे खेला जाता है?
महिला युगल वर्ग
एलिजाबेथ रायन (अमेरिका) – 12 बार
Image source: sumally.com
एलिजाबेथ रायन ने 1914, 1919, 1920, 1921, 1922, 1923, 1925, 1926, 1927, 1930, 1933 और 1934 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
मिश्रित युगल वर्ग
पुरूष खिलाड़ी
केन फ्लेचर (ऑस्ट्रेलिया) – 4 बार
केन फ्लेचर ने 1963, 1965, 1966 और 1968 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
विक सियेक्स (अमेरिका) – 4 बार
विक सियेक्स ने 1953, 1954, 1955 और 1956 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
ओएन डेविडसन (ऑस्ट्रेलिया) – 4 बार
ओएन डेविडसन ने 1967, 1971, 1973 और 1974 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
लिएंडर पेस (भारत) – 4 बार
Image source: Pinterest
लिएंडर पेस ने 1999, 2003, 2010 और 2015 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
महिला खिलाड़ी
एलिजाबेथ रायन (अमेरिका) – 7 बार
एलिजाबेथ रायन ने 1919, 1921, 1923, 1927, 1928, 1930 और 1932 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation