सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। इस वीडियो में मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले का एक छोटा बच्चा अपने स्कूल यूनिफॉर्म में घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता नज़र आ रहा है। उसकी पीठ पर स्कूल बैग टंगा है और साथ-साथ एक काला कुत्ता भी दौड़ता हुआ दिखता है। यह नजारा बिल्कुल फिल्मों जैसा लगता है और सोशल मीडिया पर लोग इस बच्चे को ‘सबसे कूल स्टूडेंट’ कह रहे हैं।
दुनिया में सबसे साफ पानी किस देश में है? यहां जानें नाम
इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही छाया वीडियो
यह वीडियो सबसे पहले 4 अगस्त को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। इसमें देखा जा सकता है कि बच्चा आराम से घोड़े पर बैठा है और रास्ते में कभी वह घोड़े को दौड़ाता है तो कभी शांत चाल में ले जाता है। साथ ही, कुत्ता भी उसके पीछे-पीछे चलता रहता है।
नागालैंड के मंत्री ने भी किया शेयर
इस वीडियो ने इतना ध्यान खींचा कि नागालैंड के शिक्षा और पर्यटन मंत्री तेंमजेन इमना आलॉन्ग ने भी इसे अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा “Northeast is not for beginners. Probably the coolest kid in school!” यानी "उत्तर-पूर्व शुरुआती लोगों के लिए नहीं है, शायद यह स्कूल का सबसे कूल बच्चा है!"
Northeast is not for beginners.🤪
— Temjen Imna Along (@AlongImna) August 9, 2025
Prolly the coolest Kid in School!
Captured in action by @twinklejoanna pic.twitter.com/jFidWs4F0E
सोशल मीडिया पर यूज़र्स के मजेदार कमेंट
वीडियो वायरल होते ही लोग जमकर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने लिखा – “999+ aura in the school”, तो किसी ने कहा – “तुम कूल हो सकते हो, लेकिन इस बच्चे जितने कूल कभी नहीं हो सकते, जो घोड़े और कुत्ते के साथ स्कूल जाता है।” एक यूज़र ने तो यहां तक लिख दिया, “मैं भी हमेशा सोचता था काश घोड़े पर बैठकर स्कूल जा पाता।”
घोड़े से जुड़े अन्य दिलचस्प वीडियो भी चर्चा में
इससे पहले भी घोड़ों से जुड़े कुछ वीडियो वायरल हो चुके हैं। हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ‘मिनीचर थेरेपी हॉर्स’ जिसका नाम ब्लैक पर्ल है, उसे एक छोटी बच्ची को एनेस्थीसिया से जगाने के लिए कीबोर्ड बजाते हुए फिल्माया गया था। यह नजारा भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation