क्रिकेट के खेल में हर खिलाड़ी की इच्छा बड़े-बड़े रिकार्ड्स बनाने की होती है. लेकिन क्रिकेट में एक ऐसा भी रिकॉर्ड है, जिससे हर खिलाड़ी बचना चाहता है और वह है-शून्य रन पर आउट होने का रिकॉर्ड. कई बार ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ी लंबे समय तक क्रीज पर टिकने के बावजूद या तो शून्य पर आउट हो जाते हैं या शून्य पर नाबाद रहते हैं. इस लेख में हम टेस्ट मैचों में सर्वाधिक गेंद खेलने के बावजूद शून्य रन बनाने वाले 10 खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद खेलकर शून्य रन बनाने वाले 10 खिलाड़ी
10. कीथ अर्थटन (विंडीज)
Image source: Cricket Addicts
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद खेलकर शून्य रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दसवें स्थान पर विंडीज के बल्लेबाज कीथ अर्थटन का नाम है. 1995 में इंग्लैंड के विरूद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मैच की चौथी पारी में 49 मिनट की बल्लेबाजी में 40 गेंद खेलने के बावजूद कीथ अर्थटन शून्य रन पर आउट हुए थे.
9. मंजुरल इस्लाम राणा (बांग्लादेश)
Image source: Alchetron
2002 में श्रीलंका के विरूद्ध कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेले गए मैच की दूसरी पारी में 72 मिनट की बल्लेबाजी में 41 गेंद खेलकर मंजुरल इस्लाम राणा शून्य रन पर आउट हुए थे.
क्रिकेट में 10 सबसे धीमी पारी खेलने वाले खिलाड़ी
8. शोएब अख्तर (पाकिस्तान)
Image source: Shoaib Akhtar
टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक गेंद खेलकर शून्य रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आठवें स्थान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम है. 2000 में श्रीलंका के विरूद्ध कराची में खेले गए मैच की तीसरी पारी में 45 मिनट की बल्लेबाजी में 42 गेंद खेलने के बावजूद शोएब अख्तर शून्य रन पर आउट हुए थे.
7. माइक व्हिटनी (ऑस्ट्रेलिया)
Image source: CricketCountry.com
1981 में इंग्लैंड के विरूद्ध मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज माइक व्हिटनी 38 मिनट की बल्लेबाजी में 42 गेंद खेलकर शून्य रन पर आउट हुए थे.
6. वसीम बारी (पाकिस्तान)
Image source: Dost Pakistan
1980 में भारत के विरूद्ध कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच की चौथी पारी में 51 मिनट की बल्लेबाजी में 43 गेंद खेलने के बावजूद वसीम बारी शून्य रन पर नाबाद रहे थे.
5. पॉल शीहन (ऑस्ट्रेलिया)
1968 में इंग्लैंड के विरूद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मैच की दूसरी पारी में 52 मिनट की बल्लेबाजी में 44 गेंद खेलने के बावजूद पॉल शीहन शून्य रन पर नाबाद रहे थे.
क्रिकेट में 10 सबसे लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ी
4. पीटर सच (इंग्लैंड)
1999 में न्यूजीलैंड के विरूद्ध मैनचेस्टर में खेले गए मैच की पहली पारी में 72 मिनट की बल्लेबाजी में पीटर सच 51 गेंद खेलकर शून्य रन पर आउट हुए थे.
3. रिचर्ड एलिसन (इंग्लैंड)
1984 में भारत के विरूद्ध मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच की तीसरी पारी में 50 मिनट की बल्लेबाजी में 52 गेंद खेलने के बावजूद कर रिचर्ड एलिसन शून्य रन पर आउट हुए थे.
2. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
Image source: Click Ittefaq
2014 में श्रीलंका के विरूद्ध लीड्स में खेले गए मैच की चौथी पारी में 81 मिनट की बल्लेबाजी में 55 गेंद खेलने के बावजूद जेम्स एंडरसन शून्य रन पर आउट हुए थे.
1. ज्योफ एलाट (न्यूजीलैंड)
Image source: News18.com
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद खेलकर शून्य रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ज्योफ एलाट का नाम है. 1999 में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध ऑकलैंड के मैदान पर खेले गए मैच की दूसरी पारी में 101 मिनट की बल्लेबाजी में 77 गेंद खेलने के बावजूद ज्योफ एलाट शून्य रन पर आउट हुए थे.
टेस्ट मैच में पाँचों दिन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation