T20 World Cup 2024: IND vs SA भारत के 'हिटमैन' और अर्शदीप, दक्षिण अफ्रीका के डी कॉक और नॉर्टजे चमके

Jun 29, 2024, 02:38 IST

टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है. बल्लेबाजी की बात करें तो भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है. भारतीय गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. साऊथ अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अभी तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये है.     

 T20 World Cup 2024 IND vs SA किन भारतियों में बनाये सर्वाधिक रन और किसने लिए सर्वाधिक विकेट
 T20 World Cup 2024 IND vs SA किन भारतियों में बनाये सर्वाधिक रन और किसने लिए सर्वाधिक विकेट

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 अब समापन की ओर बढ़ रहा है, फाइनल मैच 29 जून को केंसिंग्टन ओवल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा. दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी. भारत ने गत विजेता इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 

Most Runs and Wickets by Indian and South African: टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अपने खेल सबको प्रभावित किया है. बल्लेबाजी की बात करें तो भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है. भारतीय गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup Winners List: भारत सहित किस देश ने कब जीता टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल, देखें पूरी लिस्ट

वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के टॉप बल्लेबाजों और गेंदबाजों की बात करने जा रहे है. 

 किन भारतियों में बनाये सर्वाधिक रन:

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 248 रन बनाये है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी शामिल है.  इसके बाद सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या सर्वाधिक रन बनाने वालों में शामिल है.    

खिलाड़ी मैच पारी रन उच्चतम स्कोर
रोहित शर्मा 7 7 248 92
सूर्यकुमार यादव 7 7 196 53
ऋषभ पंत 7 7 171 42
हार्दिक पांड्या 7 5 139 50*
शिवम दुबे  7 7 106 34 

वर्ल्ड कप 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:  

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की है. साऊथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अभी तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये है. सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों की लिस्ट नीचे दी गयी है.  

खिलाड़ी मैच पारी रन उच्चतम स्कोर
क्विंटन डी कॉक 8 8 204 74
डेविड मिलर 8 7 148 59*
हेनरिक क्लासेन 8 7 138 46
ट्रिस्टन स्टब्स 8 7 134 33
एडेन मार्करम 8 8 119 46

Most Runs In T20 World Cup 2024: सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें यहां पूरी लिस्ट

सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:

टी20 विश्व कप 2024 में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 15 विकेट लिए है, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 13 विकेट लिए है. टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट नीचे दी गयी है.     

खिलाड़ी मैच पारी विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह 7 7 15 4/9
जसप्रीत बुमराह 7 7 13 3/7
कुलदीप यादव 4 4 10 3/19
अक्षर पटेल 7 7 8 3/23
हार्दिक पांड्या 7 7 8 3/27

सर्वाधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज:

टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने सर्वाधिक 13 विकेट लिए है, वहीं कगिसो रबाडा ने 12 विकेट लिए है. टॉप 5 अफ़्रीकी गेंदबाजों की लिस्ट आप यहां देख सकते है-   

खिलाड़ी मैच पारी विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
एनरिक नॉर्टजे 8 8 13 4/7
कगिसो रबाडा 8 8 12 3/18
तबरेज़ शम्सी 4 4 11 4/19
केशव महाराज 7 7 9 3/27
ओटनील बार्टमैन 5 5 6 4/11

यह भी पढ़ें: Most Wickets In T20 World Cup 2024 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? यहां देखें पूरी लिस्ट

 

When is T20 World Cup 2024 final and what time does it start? The final will be played on Saturday, June 29 and action is scheduled to begin at 10:30am local time (14:30 GMT), with the toss scheduled 30 minutes before. Where will be the final played? The Kensington Oval in Bridgetown, Barbados plays host. The venue has a capacity of 28,000. How’s the Kensington Oval pitch? While it is not a batter’s paradise, the pitch at the Kensington Oval has produced some of the highest-scoring matches at this tournament. Pace bowlers hold a slight edge over spinners in the wicket-taking charts and the final could see that trend being followed with both teams packing a mix of quality pacers and spinners.

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News