पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों का शानदार आयोजन किया जा रहा है, जहां एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कर रहे है. ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों में पदकों की होड़ लगी हुई है. पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के बाद से ही विभिन्न प्रतियोगिता स्थलों पर खिलाड़ियों को पदकों के सम्मानित किया जा रहा है.
भारत की बात करें तो भारत ने भी पेरिस 2024 ओलंपिक में अपने पदकों का खाता खोल लिया है. भारत के लिए शुरू के दोनों मेडल कांस्य में रूप में आये है. भारत के लिए मनु भाकर ने 10मी एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर भारत के पदकों की शुरुआत की थी, इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत ने मिलकर 10मी एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता.
यह भी देखें: Paris 2024 Olympics Medal Tally: किस देश ने जीते सर्वाधिक पदक, किसके नाम सर्वाधिक गोल्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
यहां हम खिलाड़ियों को मेडल के अतिरिक्त और कौन सी चीजे दी जाती है उसके बारें में जानेंगे. पेरिस ओलंपिक खेलों को यादगार बनाने के उद्देश्य से आयोजकों ने पदक के साथ एथलीटों को कुछ स्पेशल चीजे दी जा रही है, चलिये जाने इसके बारें में.
एथलीटों को मिल रहे मैजिक बॉक्स में क्या है:
पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में विजेताओं के लिए समारोह के दौरान, पदक जीतने वाले एथलीटों को उनके पदक दिए जाते हैं. इस समारोह के दौरान, उन्हें एक और उपहार भी दिया जाता है, जिसे कई लोग रहस्यमय मान रहे थे चलिये इसके बारें में आपको बताते है.
एथलीटों को पदक के साथ बॉक्स भी दिया जा रहा है, जिसकी माप लगभग चालीस सेंटीमीटर है जिसमें इस कार्यक्रम का आधिकारिक पोस्टर है. यह पोस्टर उगो गटॉनी द्वारा डिज़ाइन किया गया है.
शुभंकर भी किया जा रहा भेंट:
एथलीटों को पदक के साथ, समारोह के बाद (और मंच पर नहीं), उन्हें स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक जीतने वाले शुभंकर भी मिलते हैं. ये फ्रांस में ला गुएरचे-दे-ब्रेताग्ने में दुदू एंड कंपनी फैक्ट्री में बनाए गए है. स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक शुभंकर के पेट पर सिले हुए पदक के प्रतीक, जूतों के रंग और "ब्रावो" शब्द के माध्यम से पहचाने जा सकते है.
यह भी देखें:
Paris 2024 Olympics Medal Tally India: पेरिस में किन भारतीयों ने जीते पदक, यहां देखें पूरी लिस्ट
एथलीटों को नहीं मिलती पुरस्कार राशि:
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति पदक जीतने वाले एथलीटों को पुरस्कार राशि नहीं देती है. कई देश अपने एथलीटों को पदक बोनस से पुरस्कृत करते हैं.
पेरिस 2024 का क्या है शुभंकर:
पेरिस 2024 शुभंकर का नाम ओलंपिक फ़्रीज (Phryge) है, जो पारंपरिक छोटी फ़्रीज़ियन टोपियों पर आधारित है, जिनके आधार पर शुभंकर को आकार दिया गया है. नाम और डिज़ाइन को स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में और फ्रांसीसी गणराज्य के प्रतीकात्मक आंकड़ों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था.
यह भी देखें:
PARIS 2024 OLYMPICS: पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल यहां करें चेक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation