केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-2025 का अंतरिम बजट पेश किया है। यह छठी बार है, जब उन्होंने वित्तमंत्री होते हुए बजट पेश किया है। साल 2024 में आम चुनाव भी होने हैं, क्योंकि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल जून, 2024 में खत्म हो रहा है, जिसके बाद नए लोकसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से साल 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारतीय इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम पर है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः भारत का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है, जानें
कब दिया गया था सबसे छोटा बजट भाषण
भारत के इतिहास में अलग-अलग समय पर बजट पेश किया गया है। इसके तहत वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाता है, जिसमें पूरे साल का लेखा-जोखा होता है। ऐसे में सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर कब सबसे छोटा भाषण दिया गया था, तो आपको बता दें कि सबसे छोटा भाषण 1977 में दिया गया था।
कितने शब्दों में दिया गया था बजट भाषण
अंतरिम बजट पेश करने के दौरान लंबे-लंबे भाषण दिए जाते हैं, जो कि कई हजारों शब्दों में लिखे जाते हैं। इसकी बानगी हमें पूर्व में दिए गए कई भाषणों में देखने को मिलती है। हालांकि, साल 1977 में दिया गया सबसे छोटा बजट भाषण केवल 800 शब्दों का दिया गया था।
किसने दिया था बजट भाषण
भारत में कई पूर्व वित्त मंत्रियों द्वारा बजट पर लंबे और छोटे भाषण दिए गए हैं। ऐसे में अब सवाल है कि सबसे छोटा बजट भाषण किसने दिया था, तो आपको बता दें कि सबसे छोटा बजट भाषण पूर्व वित्त मंत्री हीरूभाई एम. पटेल द्वारा दिया गया था।
पढ़ेंः भारत का सबसे उत्तरी बिंदु कौन-सा है, जानें
पढ़ेंः भारत का सबसे छोटा जिला कौन-सा है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation