भारत में वर्तमान में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। इसके साथ ही हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की अपनी विशेषता है। इसके इतर भारत विविध संस्कृति और अनूठी परंपराओं वाला देश भी है, जहां खान-पान के साथ-साथ भाषा और वेशभूषा में भी बदलाव देखने को मिलता है।
हालांकि, यह बदलाव सिर्फ बाहर से है, क्योंकि अंदर से पूरा भारत एक है। आपने अक्सर सुना होगा कि भारत जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विविधता समेटे हुए हैं और हर दिशा में इसके अलग-अलग चरम बिंदु हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे उत्तरी बिंदु कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः भारत का सबसे छोटा जिला कौन-सा है, जानें
भारत की चार दिशाओं में चार बिंदु
भारत में चार दिशाओं में चार बिंदु तय किए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग नाम से जाना जाता है। इन बिंदुओं के बाद से भारत की सीमा शुरू हो जाती है। यही वजह है कि इन्हें हम चरम बिंदु के नाम से भी जानते हैं। इन बिंदुओं का नाम इंदिरा प्वाइंट, इंदिरा कोल, गुहार मोती और किबिथू है।
भारत का सबसे उत्तरी बिंदु
अब सवाल है कि भारत का सबसे उत्तरी बिंदु कौन-सा है, तो आपको बता दें कि भारत का सबसे उत्तरी बिंदु इंदिरा कोल है।
कहां स्थित है सबसे उत्तरी बिंदु
सबसे उत्तरी बिंदु के स्थान की बात करें, तो यह काराकोरम रेंज के सियाचिन मुज्ताग में स्थित है।
कितनी ऊंचाई पर है उत्तरी बिंदु
सबसे उत्तरी बिंदु की ऊंचाई की बात करें, तो यह 5,764 मीटर या 18,911 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
क्षेत्र में स्थित हैं दो बिंदु
काराकोरम रेंज में दो बिंदु बने हुए हैं, जो कि पूर्वी और पश्चिमी बिंदु हैं। इसमें से पूर्वी बिंदु का नाम 1912 में बुलोक वॉकमैन द्वारा इंदिरा कोल दिया गया था।
कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी
आपको बता दें कि भारत के सबसे दक्षिणी बिंदु को हम इंदिरा प्वाइंट के नाम से जानते हैं। ऐसे में कश्मीर में स्थित सबसे उत्तरी बिंदु इंदिरा कोल से कन्याकुमारी में स्थित सबसे दक्षिणी बिंदु इंदिरा प्वाइंट के बीच की दूरी 3,214 किलोमीटर है। इसी प्रकार कच्छ के रण से अरूणाचल प्रदेश तक की दूरी 2933 किलोमीटर है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation