स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 24 मार्च 2021

आपके लिए हर रोज़ जागरण जोश सामान्य ज्ञान पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी ला रहा  है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आपकी सहायता करेगी. यह प्रश्नोत्तरी दोनों स्टेटिक और वर्तमान घटनाओं पर आधारित है और सरकारी नौकरी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है.

Apr 4, 2025, 13:27 IST
Static GK and Current Events Quiz: 24 March 2021
Static GK and Current Events Quiz: 24 March 2021

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित क्विज को हल करें और हर उत्तर के साथ व्याख्या को अध्ययन करें. यह क्विज़ UPSC सिविल सेवा के उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है क्योंकि दिए गए प्रश्नों की परीक्षा में पूछे जाने की उच्च संभावना है.

1. बामियान बुद्ध (Bamiyan Buddha  Statue) की मूर्ति कहाँ स्थित है?

A. चीन
B. अफगानिस्तान
C. कज़ाकस्तान
D. तुर्की
Ans. B
व्याख्या:  बामियान अफगानिस्तान में एक जगह है जहां बुद्ध की काफी बड़ी मूर्तियाँ   पाई गई. उन्हें Taller Buddha और Small Buddha कहा जाता था.

2. बामियान (Bamiyan) में बुद्ध की ऊंची मूर्ति को क्या कहा जाता है?

A. Tawil Buddha 
B. Salasal
C. Shamama
D. Eastern Buddha
Ans. B
व्याख्या: छोटी मूर्ति को पूर्वी बुद्ध और सबसे ऊंची मूर्ति को Male Salasal या पश्चिमी बुद्ध कहा जाता है.

3. बामियान बुद्ध (Bamiyan Buddha) की मूर्तियाँ किस वर्ष में उड़ाई गई थीं?

A. 2001
B. 2020
C. 2016
D. 2021
Ans. A
व्याख्या: नेता मुल्ला मोहम्मद उमर (Mullah Mohammad Omar) के आदेश पर मार्च 2001 में तालिबान द्वारा बामियान बुद्ध (Bamiyan Buddha) की मूर्तियों को उड़ा दिया गया और नष्ट कर दिया गया था.

4. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organisation) के बारे में सही कथन चुनें.

1. यह 193 सदस्य राज्यों के साथ संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है.
2. इसकी उत्पत्ति अंतर्राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन (International Meteorological Organization, IMO) से हुई थी.
A. केवल 1
B. केवल 2    
C. 1 और 2 दोनों
D इनमें से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization) 193 सदस्य राज्यों और क्षेत्रों के साथ संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है. इसकी उत्पत्ति अंतर्राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन ((International Meteorological Organization, IMO) से हुई है. इसकी स्थापना 1873 में राष्ट्रीय सीमाओं के पार मौसम की जानकारी के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए की गई थी.

5. कैंसर विरोधी गुण वाली (Anti-Cancer properties) नई प्रजाति भारत के किस राज्य में पाई गई है?

A. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
B. असम (Assam)
C. तेलंगाना (Telangana)
D. तमिलनाडु (Tamil Nadu)
Ans. B
व्याख्या:  Ophiorrhiza recurvipetala असम, भारत में पाए जाने वाले पौधों की एक नई प्रजाति है जिसमें कैंसर विरोधी गुण (Anti-Cancer properties) होते हैं.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 23 मार्च 2021

6. Ophiorrhiza Recurvipetala के बारे में सही कथन चुनें.

1. यह पौधों के एक ही परिवार से संबंधित है जो कॉफी का उत्पादन करते हैं.
2. Recurvipetala उन पौधों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है, जहां पंखुड़ियों को पीछे की ओर किया जाता है.
A. केवल 1
B. केवल 2    
C. 1 और 2 दोनों
D इनमें से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या:  Ophiorrhiza Recurvipetala को समुद्र तल से 675 मीटर की ऊंचाई पर पाया गया है. यह पौधों के एक ही परिवार से संबंधित है जो कॉफी का उत्पादन करता है. Recurvipetala पौधों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है जहाँ पंखुड़ियां पीछे की ओर से मुड़ी हुई होती हैं.

7. Ophiorrhiza Recurvipetala को कोलोन कैंसर (Colon Cancer) के खिलाफ संभवतः प्रभावी बनाने वाला मेटाबोलाइट (Metabolite) कौन सा है?

A. Brassinosteroids
B. Flavonoids
C. Polyphenol
D. Camptothecin
Ans. D
व्याख्या: Recurvipetala समूह के प्रत्येक सदस्य में एक द्वितीयक मेटाबोलाइट (Secondary Metabolite) होता है जिसे Camptothecin कहा जाता है जो कि कोलन कैंसर (Colon Cancer) में उपयोग होता है.

8. किस फिल्म ने बच्चों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (Best Film in the Children's category) जीता है?

A. जल्लीकट्टू (Jallikattu)
B. मणिकर्णिका (Manikarnika)
C. कस्तूरी (Kastoori)
D. सुपर डीलक्स (Super Deluxe)
Ans. C
व्याख्या: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में कस्तूरी (हिंदी) (Kastoori) को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार दिया गया है.

9. एक गैर-फीचर फिल्म (Non-Feature film), वाइल्ड कर्नाटक (Wild Karnataka) के  नैरेटर (Narrator) कौन हैं?

A. David Attenborough
B. Bear Grylls
C. Amitabh Bachchan 
D. Meghan Markle 
Ans. A
व्याख्या: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में गैर फीचर फिल्म नरेशन (Non-feature film narration) की श्रेणी में David Attenborough को वाइल्ड कर्नाटक (Wild Karnataka) के लिए सम्मानित किया गया है.

10. भारत में हर साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन कहां किया जाता है?

A. राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan)
B. विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan)
C. इंडिया गेट (India Gate)
D. फिल्म सिटी (Film City)
Ans. B
व्याख्या: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विज्ञान भवन, नई दिल्ली में फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News