स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 23 मार्च 2021

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित क्विज़ को हल करें और सामान्य ज्ञान को बढ़ाएं. हर प्रश्न के उत्तर को बेहतर समझने के लिए व्याख्या भी दी गई है. ये प्रश्नोत्तरी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों और उम्मीदवारों की मदद करेगी.

Mar 23, 2021, 15:03 IST
Static GK and Current Events Quiz: 23 March 2021
Static GK and Current Events Quiz: 23 March 2021

भारत में होने वाली सभी प्रमुख सरकारी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण है. जागरण जोश द्वारा आपके लिए लाई गई प्रश्नोत्तरी उन प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है जो  UPSC, SSC, NDA, CDA और Bank PO जैसी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हैं. आइये प्रश्नोत्तरी को हल करते हैं.

1. गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन (संशोधन) विधेयक 2020 (Medical Termination of Pregnancy (Amendment) Bill) संसद में कब पेश किया गया था?

A. 2 मार्च, 2020
B. 10 मार्च, 2020
C. 22 फरवरी, 2020
D. 15 फरवरी, 2020
Ans. A
व्याख्या: गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन (संशोधन) विधेयक 2020 (Medical Termination of Pregnancy (Amendment) Bill,  MTP Bill) 2 मार्च, 2020 को लोकसभा में पेश कीया गया था.

2.  MTP Bill 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?

1. विधेयक गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन अधिनियम, 1971 में कोई संशोधन नहीं करता है.
2.  संशोधन के तहत गर्भपात के लिये गर्भावस्था की सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करना शामिल है.
A. केवल 1
B. केवल 2    
C. 1 और 2 दोनों
D इनमें से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: राज्यसभा ने गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन अधिनियम, 1971 में संशोधन करने के उद्देश्य से 16 मार्च 2021 को गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी. इस अधिनियम के अनुसार, गर्भधारण के 20 सप्ताह तक के गर्भ की समाप्ति के लिए एक प्रदाता (चिकित्सक) की राय और गर्भधारण के 20-24 सप्ताह तक के गर्भ की समाप्ति के लिए दो प्रदाताओं (चिकित्सकों) की राय की जरूरत होगी. संशोधन के तहत गर्भपात के लिये गर्भावस्था की सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करना भी शामिल है.

3. MTP Act 2020 के अनुसार कितने हफ्तों की गर्भावस्था के लिए पंजीकृत चिकित्सक की राय की आवश्यकता होगी?

A. 15 सप्ताह
B. 10 सप्ताह से अधिक
C. 4 सप्ताह से अधिक
D. 20 सप्ताह तक
Ans. D
व्याख्या: गर्भधारण के 20 सप्ताह तक के गर्भ की समाप्ति के लिए एक प्रदाता (चिकित्सक) की राय आवश्यक होगी MTP Act 2020 के अनुसार.

4. भारत ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश के साथ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence pact) संधि पर हस्ताक्षर किए हैं?

A. यू.के (UK)
B. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
C. जापान (Japan)
D. दक्षिण कोरिया (South Korea)
Ans. B
व्याख्या: दोनों देशों के बीच तकनीकी संबंधों को बढ़ाने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (United States India Artificial Intelligence, USIAI)पहल शुरू की गई है.

5. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) द्वारा USIAI पहल के बारे में सही कथन चुनें.

1.  यह इंडो-यूएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी फोरम (Indo-US Science and Technology Forum, IUSSTF) की एक पहल है और इसे मार्च 2000 में स्थापित किया गया था.
2. पहल में संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और कनाडा एक साथ शामिल हैं.
A. केवल 1
B. केवल 2    
C. 1 और 2 दोनों
D इनमें से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: दोनों देशों के बीच तकनीकी संबंधों को बढ़ाने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, (United States India Artificial Intelligence, USIAI) पहल शुरू की गई है. यह इंडो-यूएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी फोरम (Indo-US Science and Technology Forum, IUSSTF) की एक पहल है और इसे मार्च 2000 में स्थापित किया गया था.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 22 मार्च 2021

6. विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) कब मनाया जाता है?

A. 22 मार्च
B. 23 मार्च
C. 5 अप्रैल
D. 5 जून
Ans. B
व्याख्या: विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है.

7. विश्व मौसम विज्ञान दिवस 2021 की वर्तमान थीम क्या है?

A. The ocean, our climate, and weather
B. The ocean, climate, and weather within the System of Earth
C. Decade of Ocean Science for Sustainable Development 
D. The ocean, ocean science for sustainable development 
Ans. A
व्याख्या: विश्व मौसम विज्ञान दिवस 2021 का थीम The ocean, our climate, and weather है. यह पृथ्वी के सिस्टम के भीतर महासागर, जलवायु और मौसम को जोड़ने पर केंद्रित है.

8. किस अभिनेत्री ने चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) जीता है?

A. शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore)
B. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
C. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
D. श्री देवी (Sri Devi)
Ans. B
व्याख्या: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चार बार अभिनेत्री के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र अभिनेत्री रही हैं. अमिताभ बच्चन को यह सम्मान उनके अलावा चार बार मिला है.

9. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 (Sahitya Akademi Awards 2020) के 20 विजेताओं में किस राजनेता का नाम था?

A. रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhariyal)
B. एम. वीरप्पा मोइली (M Veerappa Moily)
C. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh)
D. सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid)
Ans. B
व्याख्या:  वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली (M Veerappa Moily) को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के 20 विजेताओं में कन्नड़ में कविता 'श्री बाहुबली अहिंसा दिग्विजयम' ('Sri Bahubali Ahimsa Digvijayam' ) शीर्षक के लिए सम्मानित किया गया.

10. तंजानिया (Tanzania) की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?

A. Samia Suluhu Hassan 
B. Samia Suluhu Hassan 
C. Helen Clark
D. Tarja Halonen
Ans. A
व्याख्या: Samia Suluhu Hassan ने 19 मार्च, 2021 को तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News