उत्तर प्रदेश भारत में विविध संस्कृति और अनूठी परंपराओं के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही यह कई धार्मिक नगरियों का घर भी है। यही वजह है कि प्रत्येक साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी यहां पर्यटन के लिए पहुंचते हैं।
भारत का यह राज्य देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है, जो कि 240,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इसके साथ ही यह राज्य सबसे अधिक जनसंख्या और सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है। प्रत्येक जिले की अपनी-अपनी विशेषता है। इस कड़ी में क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के किस जिले का संबंध मुगल घाट से है। यदि नहीं जानते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः ट्रेन का टिकट खोने या फटने पर क्या करें, यहां पढ़ें
उत्तर प्रदेश में कुल जिले
उत्तर प्रदेश के कुल जिलों की बात करें, तो इनकी संख्या 75 हैं, जो कि 18 मंडलों में आते हैं। इसके अतिरिक्त यहां 822 सामुदायिक विकास खंड, 351 तहसील और 17 नगर निगम मौजूद हैं। प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला बलिया, सबसे उत्तरी जिला सहारनपुर, सबसे पश्चिमी जिला शामली और सबसे दक्षिणी जिला सोनभद्र है।
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले की बात करें, तो यह लखीमपुर खीरी है, जो कि 7680 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। वहीं, सबसे छोटा जिला हापुड़ है, जो कि 660 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
किस जिले में मौजूद है मुगल घाट
अब हम यह जान लेते हैं कि आखिर उत्तर प्रदेश के किस जिले का संबंध मुगल घाट से है, तो आपको बता दें कि यह फर्रूखाबाद में मौजूद है।
क्यो मशहूर है मुगल घाट
मुगल घाट फर्रूखाबाद में प्रमुख घाटों में से एक घाट है, जो कि गंगा नदी कि किनारे मौजूद है। इस घाट का निर्माण मुगल शासक औरंगजेब द्वार कराया गया था। इस संबंध में कुछ इतिहासकारों का कहना है कि औरंगजेब गंगा के पानी के औषधीय गुृणों से परिचित था, ऐसे में उसने कई घाटों का निर्माण कराया था।
इसमें से एक मुगल घाट है। इस घाट को लेकर यह भी कहा जाता है कि यह मुगल रानियों और शासकों के स्नान की प्रमुख जगह थी।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस तरह के सवाल राज्य सिविल सेवाओं से लेकर एक दिवसीय परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। अतः ऊपर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः भारत की सबसे लंबी सहायक नदी कौन-सी है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation