हाल ही में अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। एक ही झटके में कई जिंदगियां समाप्त हो गईं। हादसे में दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि, जांच एजेंसियां Black Box के डाटा का इंतजार कर रही हैं, जिससे यह पता चलेगा कि आखिर विमान के आखिरी पलों में आखिर क्या हुआ था, जिससे इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई।
Black Box किसी भी विमान दुर्घटना में एक बहुत बड़ी कड़ी होती है, जिससे दुर्घटना के कारणों तक पहुंचा जा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे ब्लैक बॉक्स किस मेटल से तैयार होता है, जिससे इस पर आग व गहरे पानी के दबाव का भी कोई असर नहीं पड़ता है।
क्या होता है Black Box
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि ब्लैक बॉक्स क्या होता है। आपको बता दें कि प्रत्येक कमर्शियल फ्लाइट में दो Black Box दिए जाते हैं। यह किसी भी विमान के दुर्घटना की स्थिति में अहम भूमिका निभाते हैं।
इनमें विमान की गति, दिशा, फ्लैप्स की पॉजिशन, रेडियो सिग्नल्स, पायलट और को-पायलट के बीच संवाद व अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी शामिल होती हैं, जिससे विमान के क्रैश होने पर हादसे के कारण पता लगाया जा सके और आगे इस तरह के हादसे से बचा जा सके।
दो तरह का होता है Black Box
ब्लैक बॉक्स दो तरह का होता है, जो कि इस प्रकार हैंः
-Flight Data Recorder (FDR): इसमें विमान से जुड़ा डाटा रिकॉर्ड किया जाता है, जैसेः विमान की गति, विमान की ऊंचाई व उड़ान की दिशा आदि।
-Cockpit Voice Recorder (CVR): इसमें कॉकपिट के भीतर होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है, जिसमें पायलट और को-पायलट के बीच का संवाद, रेडियो सिग्नल्स, चेतावनी अलार्म व अन्य तकनीकि पहलू इसमें शामिल होते हैं।
किस मेटल से बना होता है Black Box
अब सवाल है कि आखिर Black Box किस मेटल से बना होता है। आपको बता दें कि यह इसे मुख्य तौर पर टाइटेनियम मेटल से बनाया जाता है। साथ ही, ब्लैक बॉक्स को तैयार करने के बाद एक मजबूत बॉक्स में बंद किया जाता है, जिससे यह मजबूत से मजबूत टक्कर को झेल सके।
1100 डिग्री सेल्सियस तापमान झेल सकता है Black Box
विमान में लगा Black Box इतना मजबूत होता है कि यह 1100 डिग्री सेल्सियस तक तापमान झेल सकता है। वहीं, यह गहरे पानी में दबाव झेलने में भी सक्षम होता है, जो कि 30 दिनों तक पानी में रहते हुए 37.5KHz फ्रीक्वेंसी पर बीप साउंड निकालता है, जिससे गहरे पानी में भी इसे खोजा जा सकता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation