चौथी पंचवर्षीय योजना जब लागू किया गया था उस समय इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत ने उन्नत कृषि व्यवस्था को बढ़ावा दिया था.
इंदिरा गांधी सरकार ने 14 प्रमुख भारतीय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था. वर्ष 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के कारण भारत- पाकिस्तान युद्ध के रूप में पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में स्थिति सख्त हो गयी थी. इसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के मध्य युद्ध छिड़ गया था साथ ही बांग्लादेश के अलग होने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी अतः औद्योगिक विकास के लिए आवंटित धनराशि में कमी हो गयी.
इसी दौरान भारत ने स्माईलिंग बुद्धा के छद्म नाम से एक परमाणु परीक्षण भी किया था. वस्तुतः भारत ने यह परीक्षण अमेरिका के बंगाल की खाड़ी में 7वे बेड़े के तैनाती के जवाब में किया था. अमेरिका ने भी अपने बेड़े की तैनाती महज भारत के पश्चिमी पाकिस्तान पर हमला करने और युद्ध के लंबी अवधि तक खींचने के कारण किया था.
चौथी पंचवर्षीय योजना के विकास लक्ष्य 5.7% था जबकि वास्तविक विकास 3.3% थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation