दिमाग को पढ़ेगा कम्प्यूटर 
क्रांतिकारी साबित होगी यह तकनीक:
एक ऐसे कम्प्यूटर की कल्पना कीजिए जिसमें न तो की-बोर्ड होगा और न ही माउस के प्रयोग की जरूरत होगी। आप जैसे ही सोचेंगे कि कम्प्यूटर वेबसाइट पर कोई साइट खुल जाए वह अपने आप ही खुल जाएगी। यह अब कल्पना की दुनिया की चीज नहीं रह गई है। यह अब हकीकत की दुनिया में उतरने वाला है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे कंप्यूटर को बनाने का दावा किया है जो आदमी के दिमाग को पढ़ सकेगा।
इंटेल कार्पोरेशन का एक समूह ऐसी ही इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रहा है, जो आपकी दिमागी सोच को पड़ सकेगा। यह दिमाग से कंट्रोल होने वाले उस वर्तमान कम्प्यूटर से अलग होगा, जिसमें स्क्रीन पर कर्सर को नियंत्रित करने के लिए शारीरिक क्रिया की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कैसे काम करेगा यह कंप्यूटर?
ये कम्प्यूटर उसी तरह से काम करेंगे जैसे अस्पतालों में प्रयोग किया जाने वाला मैग्नेटिक रेजोनेंस स्कैनर करता है जो दिमागी गतिविधियों को ग्रहण कर सकने की क्षमता रखता है। वैज्ञानिक दिमागी हलचल को शब्दों के ताने-बाने में परिवर्तित करने में लगे हैं जिससे इस कंप्यूटर को चलाया जा सके।
प्रारंभिक जांच में यह बात पाई गई है कि कंप्यूटर समान मस्तिष्क पैटर्न से संबंधित शब्दों के अनुसार काम कर सकेगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation