मलहम करेगा महिलाओं की एड्स से रक्षा
अफ्रीकी महाद्वीप के लिए महत्वपूर्ण:
दक्षिणी अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने एक मलहम यानि जेल बनाया है जिसे महिलाओं द्वारा एचआईवी वायरस से ग्रस्त पुरुषों के साथ यौन संबंध से पहले योनि में लगा लेने के बाद एड्स होने का खतरा समाप्त हो जाएगा। इस मलहम को बनाने में एड्स की दवा टेनोफोविर का उपयोग किया गया है।
इस मलहम पर दक्षिण अफ्रीका के एड्स शोध केद्र में तीन साल से काम चल रहा था और बाद में इसे विएना के अंतर्राष्ट्रीय एड्स सम्मेलन में पेश किया गया।
इस मलहम को सेक्स से 12 घंटे पहले और फिर 12 घंटे बाद लगाया जाए तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है। शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि जिन महिलाओं ने इस मलहम का प्रयोग किया है उनमें सेक्स से जुड़ी दूसरी बीमारियों की दर भी कम हो गई।
यह मलहम खास कर अफ्रीकी देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जहां एड्स होने की दर दुनिया में सबसे ज्यादा है। यह पहली बार है कि एचआईवी से लडऩे का विकल्प महिलाओं के हाथ में है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation