1. Home
  2. Hindi
  3. Difference: Weight और Mass में क्या होता है अंतर, जानें

Difference: Weight और Mass में क्या होता है अंतर, जानें

Difference: आपने कक्षा 8वीं और 9वीं में Weight यानि भार और Mass यानि द्रव्यमान के बारे में जरूर पढ़ा होगा। लेकिन, क्या आप अभी भी इन दोनों के बीच अंतर को लेकर दुविधा में पड़ जाते हैं। यदि हां, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको इन दोनों के बीच अंतर बताने जा रहे हैं। जानने के लिए यह पूरा लेख पढ़ें।

Weight और Mass में अंतर
Weight और Mass में अंतर

Difference: हम हर तरफ से विज्ञान से घिरे हुए हैं और दिन में कई बार हमारी सामने कई वैज्ञानिक घटनाएं होती रहती हैं, जो कि हमारे लिए आम हो गई हैं। किसी भी चीज का अपना वजन और द्रव्यमान होता है। आपने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान द्रव्यमान और भार के बारे में पढ़ा होगा। लेकिन, क्या आप अभी भी इन दोनों के बीच अंतर को लेकर दुविधा में पड़ जाते हैं। यदि हां, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको इन दोनों के बीच अंतर बताने जा रहे हैं, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें। 



क्या होता है द्रव्यमान

 

मास यानि द्रव्यमान किसी भी चीज का कुल पदार्थ का माप है, जिससे वह बनी होती है। ऐसे में मास कभी भी नहीं बदलता है, जबकि भार बदल जाता है।



क्या होता है भार

 

आपको पता ही होगा कि पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल है, जो कि हर वस्तु को अपनी तरफ खींचता है। यही वजह है कि किसी भी चीज को हवा में उछालो वह अपने आप नीचे आ जाती है। ऐसे में किसी भी वस्तु पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल से वजन बनता है। 

 

भार बदल सकता है, द्रव्यमान नहीं

 

आपको यहां यह भी बता दें कि आप दुनिया के किसी भी हिस्से में चले जाइये आपका द्रव्यमान नहीं बदलेगा। क्योंकि, आप जिन पदार्थ से बने हैं, वह वही रहेंगे, हां लेकिन गुरुत्वाकर्षण में बदलाव होने की वजह से आपका भार बदल जाएगा। अब यह सोच रहे होंगे कि, यह कैसे होगा। यह इसलिए क्योंकि, धरती पर गुरुत्वाकर्षण बल 9.8 m/s² है, जबकि बाकी ग्रहों पर यह अलग-अलग है। ऐसे में दूसरे ग्रहों पर जाने से आपके वजन में बदलाव आ सकता है, लेकिन द्रव्यमान में नहीं। 

 

कैसे निकाला जाता है द्रव्यमान

उदाहरण के तौर पर मान लिजिए आपका वजन 50 KG है। ऐसे में आप द्रव्यमान निकालने के लिए 50 को 9.8 से भाग कर दिजिए, जिससे आपका द्रव्यमान निकलकर आ जाएगा। ऐसे में 50 को 9.8 से भाग करने पर 5.1 प्राप्त होगा यानि आपका द्रव्यमान 5.1 यूनिट होगा। आपको यह भी बता दें कि द्रव्यमान को सिर्फ यूनिट में लिखा जाता है।

 

कैसे निकाला जाता है भार

 

भार निकालने के लिए मान लिजिए आपका द्रव्यमान 5.1 यूनिट है। ऐसे में इस संख्या को 9.8 से गुणा करना होगा, जिससे आपका भार निकलकर आ जाएगा। यानि 5.1 को 9.8 से गुणा करने पर 49.98 आ जाएगा, जो कि आपका भार होगा। हर ग्रह का अपना गुरुत्वाकर्षण बल होता है। ऐसे में यदि आप ज्यूपिटर पर जाएंगे, तो यहां गुरुत्वाकर्षण बल 24.79 प्रति मीटर वर्ग सेकेंड है। यानि यहां आपका वजन 126.4 किलो हो जाएगा।

 

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आप वजन और द्रव्यमान के बीच अंतर समझ गए होंगे।

 

पढ़ेंः Difference: National Park और Wildlife Sanctuary में क्या होता है अंतर, जानें