ISSF President’s Cup 2022: भारतीय शूटर रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने सीजन के अंत में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) प्रेसिडेंट कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. ISSF प्रेसिडेंट कप काहिरा में आयोजित की जा रही है. उन्होंने गोल्ड मेडल मैच में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी, इटली के डेनिलो सोलाज़ो (Danilo Sollazzo) को 16-8 से हरा दिया.
ISSF प्रेसिडेंट कप 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर के मध्य मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित की जा रही है. रुद्राक्ष ने इस साल अक्टूबर में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भी डेनिलो सोलाज़ो को हराया था. वही अन्य भारतीय महिला शूटर मौदगिल अंजुम ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में सिल्वर जीता है.
Rudranksh finishes 2022 with a bang 🔥
— SAI Media (@Media_SAI) December 2, 2022
TOPScheme Athlete @RudrankkshP wins the ISSF President's Cup after thumping Sollazo 16-8 in the 10m Rifle 🥇 play-off 😍
Congratulations champ, all of 🇮🇳 is proud of you 🙌 pic.twitter.com/iROu1xSGn2
पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके है रुद्राक्ष:
18 वर्षीय रुद्राक्ष पाटिल ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का पहला कोटा भी हासिल कर लिया है. यह कोटा उन्होंने इस साल अक्टूबर में काहिरा में आयोजित ISSF राइफल-पिस्टल विश्व चैंपियनशिप 2022 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतकर हासिल किया था.
ऐसा करने वाले रुद्राक्ष, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, तेजस्विनी सावंत, मानवजीत सिंह संदू, ओम प्रकाश मिथरवाल और अंकुर मित्तल के बाद केवल छठे भारतीय विश्व चैंपियन हैं.
कैसा था रुद्राक्ष का सफ़र?
रुद्राक्ष ने शानदार 632.1 पॉइंट के साथ शीर्ष आठ रैंकिंग राउंड के लिए क्वालीफाई किया था, जिससे उन्होंने 14-एथलीट क्षेत्र में तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने 211.7 के स्कोर के साथ अपने चार-शूटर रैंकिंग राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया.
अपनी सनसनीखेज शूटिंग फॉर्म को जारी रखते हुए, रुद्राक्ष ने डैनिलो को फाइनल में एक भी मौका नहीं दिया, लगातार हाई 10 हिट करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बनाये रखे. हाई-क्लास राइफल शूटिंग के प्रदर्शन में उन्होंने जो सबसे कम 10.0 और जबकि उन्होंने 10.9 के दो स्कोर किये थे. अपने इस सनसनीखेज शूटिंग फॉर्म से उन्होंने ISSF प्रेसिडेंट कप 2022 पर कब्ज़ा किया.
ISSF प्रेसिडेंट कप 2022:
ISSF प्रेसिडेंट कप 2022 में 42 देशों के एथलीट भाग ले रहे हैं जो 43 ISSF सदस्य संघों का प्रतिनिधित्व करते है. यह प्रतियोगिता आज समाप्त हो जाएगी. इस साल प्रत्येक वर्ग में टॉप 12 रैंक वाले एथलीट शामिल हैं. ISSF प्रेसिडेंट 2022 में फ्रांस अभी तक 03 गोल्ड 02 सिल्वर और 01 कांस्य के साथ पदक तालिका में टॉप पर बना हुआ है.
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF):
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन, राइफल, पिस्टल और शॉटगन (क्ले टारगेट) कैटेगरी में ओलंपिक शूटिंग इवेंट्स और कई गैर-ओलंपिक शूटिंग स्पोर्ट इवेंट्स का इंटरनेशनल शासी निकाय है. इसकी स्थापना वर्ष 1907 में की गयी थी. इसका मुख्यालय म्यूनिख, जर्मनी में स्थित है.
इसे भी पढ़े: