Smriti Mandhana: वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे महंगी खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। ऐसे में स्मृति मंधाना पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं, स्मृति मंधाना के करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र से ही हो गई थी, जब उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से अंडर-15 में क्रिकेट में हुनर दिखाने का मौका मिला था। इस लेख के माध्यम से हम स्मृति मंधाना से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानेंगे।
1.स्मृति मंधाना का पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना है। उनका जन्म 18 जुलाई,1996 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। स्मृति भारतीय टीम में बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और अक्सर ओपनिंग बैटर के रूप में अपनी शुरुआत करती हैं। स्मृति ने अपनी पढ़ाई महाराष्ट्र से ही पूरी की। उन्होंने चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की है।
2.अपने परिवार में केवल स्मृति को ही क्रिकेट का शौक नहीं है, बल्कि उनके पिता और भाई की भी इसमें विशेष रूचि है। स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना और भाई श्रवण मंधाना जिला स्तर पर सांगली की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं।
3.स्मृति मंधाना को बचपन से ही क्रिकेट की शौक था। ऐसे में वह अक्सर अपने मोहल्ले में ही क्रिकेट खेला करती थी। अच्छा क्रिकेट खेलने की वजह से वह पूरे मोहल्ले में जानी जाती थी।
4.स्मृति मंधाना के अच्छे क्रिकेट खेलने की वजह से जब वह सिर्फ 9 साल की थी, तब महाराष्ट्र की ओर से उन्हें अंडर-15 में चुना गया। यह पहले मौका था, जब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया था। वहीं, जब वह 11 वर्ष की हुई, तो उनका चयन अंडर-19 में हो गया।
5.स्मृति मंधाना पहली भारतीय महिला बल्लेबाज थी, जिन्होंने अंडर-19 टूर्नामेंट में गुजरात के खिलाफ सिर्फ 150 गेंदों में 224 रन बनाए थे।
6.स्मृति मंधाना जब 16 वर्ष की थी, तब उन्होंने 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच टी-20 खेला था, जिसमें उन्होंने 36 गेंदों पर 39 रन बनाए थे।
7.मंधाना टी-20 खेलों में 8 बार से अधिक अर्धशतक से अधिक रन बना चुकी हैं। वह ऐसा करने वाली दूसरी महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं। पहले पायदान पर वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर का नाम है।
8.स्मृति सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में 50 रन का स्कोर बनाया था।
9.स्मृति मंधाना ने टी-20 के 112 मैच खेले हैं, जिसमें उनके 2651 रन हैं। वहीं, 77 वनडे मैच में 3073 रन और 4 टेस्ट मैचों में 325 रन का स्कोर है।
10. स्मृति मंधाना की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी लोकप्रियता है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
पढ़ेंः Turkey: तुर्किये में राहत-बचाव कार्य में जुटी मेजर बीना तिवारी क्यों हो रही हैं वायरल, जानें