ग्रामीण विकास विभाग(पंचायती राज), झारखण्ड सरकार कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है जिसमें से कनीय अभियंता और लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल रिक्त पदों की संख्या 1993 है.
अभी केवल सिमडेगा जिले के रिक्त पदों(51 पद) के लिए ही आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं. शेष अन्य रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रण की तिथि भी जल्द ही घोषित की जाएगी. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत कनीय अभियंता और लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के सिमडेगा जिले के लिए रिक्त 51 पदों हेतु 27 मई 2016 शाम 5 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
सभी पदों की रिक्तियां कुल मिलाकर 2280 है. इन पदों में से कनीय अभियंता के 526 रिक्त पद हैं जिनकी नियुक्ति प्रखंडवार की जाएगी जो प्रत्येक प्रखंड में 2 होगी. सहायक अभियंता के 263 रिक्त पद हैं जिसकी नियुक्ति भी प्रखंडवार होगी जो प्रत्येक प्रखंड में 1 पद के हिसाब से होगा. कार्यपालक अभियंता के 24 रिक्त पद हैं जिनकी नियुक्ति जिलेवार की जानी है. प्रति जिला 1 पद का आवंटन किया गया है. लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 1467 रिक्त पद हैं जिनकी नियुक्ति प्रत्येक पंचायत में 03 के हिसाब से की जानी है.
पदानुसार आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- कार्यपालक अभियंता/कनीय अभियंता के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक होना आवश्यक है. आवश्यक अनुभव एवं योग्यता से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
लेखा सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद हेतु आवेदन के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 50% अंकों के साथ बीकॉम/बीएससी(गणित या सांख्यिकी विषय में)/बीए(गणित या सांख्यिकी विषय में) हो. अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों में 5% की छुट दी गयी है.
पदानुसार आयु सीमा निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- कनीय अभियंता के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए एवं क्लर्क कम कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए 40 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गयी है. उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत कनीय अभियंता और लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के सिमडेगा जिले के लिए रिक्त 51 पदों हेतु 27 मई 2016 शाम 5 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.रिक्ति सम्बन्धित संक्षित जानकारी:-
रिक्ति विवरण:
कुल पदों की संख्या- 2280 पद
कनीय अभियंता- 526 पद
सहायक अभियंता- 263 पद
कार्यपालक अभियंता- 24 पद
लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर- 1467 पद
सिमडेगा जिले के लिए रिक्त पदों की संख्या:
कनीय अभियंता- 20 पद
लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर- 31 पद
आवेदन की अंतिम तिथि- 27 मई 2016
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation