यहां पर 30 जुलाई से 5 अगस्त 2012 के मध्य खेल से संबंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित खेल करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हें. जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. छात्र इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारत के निशानेबाज विजय कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक 3 अगस्त 2012 को जीता. लंदन ओलंपिक-2012 तक के ओलंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिताओं के इतिहास में भारत की ओर से कुल कितने खिलाड़ियों ने पदक जीता?
a. 4
b. 5
c. 3
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) 4
2. महिला बैडमिंटन खिलाड़ी यू यांग ने बैडमिंटन खेल से 2 अगस्त 2012 को संन्यास ले लिया. इसका कारण लंदन ओलंपिक 2012 में मैच फिक्सिंग के कारण अयोग्य घोषित कर दिया जाना रहा. यू यांग किस देश की खिलाड़ी हैं?
a. दक्षिणी कोरिया
b. इंडोनेशिया
c. चीन
d. जापान
Answer: (c) चीन
3. भारत के निशानेबाज गगन नारंग ने 30वें ओलंपिक के पुरूषों के 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग मुकाबले में 701.1 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता. इनके संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. ओलंपिक खेलों में गगन नारंग का यह पहला पदक है.
b. लंदन ओलंपिक में इस जीत के साथ गगन नारंग भारतीय ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले चौथे भारतीय निशानेबाज बन गए.
c. वर्ष 2010 में गगन नारंग को पदमश्री एवं राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया.
d. वर्ष 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों और वर्ष 2006 के मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों में चार-चार स्वर्ण पदक जीते.
Answer: (b) लंदन ओलंपिक में इस जीत के साथ गगन नारंग भारतीय ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले चौथे भारतीय निशानेबाज बन गए.
4. ओलंपिक-2012 के उद्धाटन समारोह का शुभारंभ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लंदन के ओलंपिक पार्क स्टेडियम में 27 जुलाई 2012 को किया. ओलंपिक उद्धाटन समारोह का नाम आयल्स ऑफ वंडर रखा गया था. ओलंपिक-2012 कौनसा वां ओलंपिक है?
a. 30वां
b. 29वां
c. 28वां
d. 31वां
Answer: (a) 30वां
5. अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने लंदन ओलंपिक 2012 के स्ट्रेटफोर्ड तैराकी केंद्र में 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में 31 जुलाई 2012 को स्वर्ण पदक जीता. इस पदक के साथ ही वह ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने कुल कितने पदक जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया?
a. 19
b. 23
c. 15
d. 33
Answer: (a) 19
Comments
All Comments (0)
Join the conversation