महाराष्ट्र चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा ने चिकित्सा अधिकारी के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदोंके लिए निर्धारित प्रारूप में 20 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 01/2017
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :20 सितंबर 2017.
पदों का विवरण :
चिकित्सा अधिकारी – 394 पद
•पीडियाट्रिक्स
•गायनोकॉलोजी
•एनेस्थीसिया
•जनरल मेडिसिन
•जनरल सर्जरी
•ओर्थोपेडिक्स
•ऑप्थैल्मोलॉजी
•पी एसएम्
•फोरेंसिक मेडिसिन
•रेडियोलॉजी
•साइकिएट्री
•ब्लड ट्रांसफ्यूजन
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
चिकित्सा अधिकारी : अभ्यर्थियों के पास संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियोंका चयन शैक्षिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र 20 सितंबर 2017 तक ‘निदेशक, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, आरोग्य भवन, सेंट जॉर्जेज हॉस्पिटल कंपाउंड, मुंबई’ को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation