जब भी मीडिया में सफलता के लिए सही करियर सेलेक्शन की बात होती है तो कुछ चुनिन्दा करियर विकल्पों को सबसे आसान और उत्पादक माध्यम की तरह प्रचारित किया जाता है. कुछ चुनिन्दा लाभों पर प्रकाश डालते हुए कुछ खास करियर विकल्पों के प्रमोशन जॉब सीकर्स को उन्ही करियर विकल्पों में से किसी एक को चुनने के लिए प्रेरित करते हैं. यह प्रमोशन मैटेरियल्स खास कर ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किये जाते हैं जो करियर सेलेक्शन की कठिन प्रक्रिया में होते हैं.
दूसरे शब्दों में, वे अपने सुझावों में " हमें दिए गए करियर विकल्पों में से किस करियर विकल्प को चुनना चाहिए" पर ही केन्द्रित रहते हैं. इसके बजाय,उन्हें हमें करियर सेलेक्शन प्रोसेस से जुड़े उन तथ्यों को बताना चाहिए जिसके बारे में हमने पहले कभी नहीं सोचा है. इस तरह से करियर सेलेक्शन के लिए सुझाव देकर,वे हमारी अधिक मदद कर सकते हैं. अगर आप भी करियर चुनते समय उन पर निर्भर होते हैं,तो आप सही दिशा खो सकते हैं. इस लेख में हमने कुछ ऐसे कारणों को गिनाया और समझाया है जो पोपुलर करियर न अपनाने का सुझाव देते हैं.
यह आपके व्यक्तित्व के विपरीत हो सकता है
एक लोकप्रिय व्यवसाय का चयन आपको अच्छी तरह से भुगतान तो कर सकता है लेकिन अगर वह आपके व्यक्तित्व,रुचि, मूल्यों और योग्यताओं के विपरीत है तो आपकी सफलता और विकास को सुनिश्चित नहीं कर सकता. ऐसे गुण जो आपमें जन्म से विकसित हुए हैं के विपरीत करियर विकल्प चुनाव आपके प्रदर्शन पर बुरा असर डाल सकता है जो कंपनियों में प्रोफेशनल्स के प्रदर्शन को आंकने का एकमात्र पैमाना है. आपका प्रमोशन, सैलरी हाईक और अन्य प्रोफेशनल ग्रोथ इसी पर निर्भर करता है. यदि आप अपनी पर्सनालिटी के अनुसार करियर विकल्प चुनने में विफल होते हैं तो आप सफलता कि दिशा खो सकते हैं. इसलिए करियर विकल्प चुनते समय आपको अपने जन्मजात गुणों के बारे में अधिक सतर्क रहने की आवश्यक्ता है. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप किस प्रकार के काम के लिए पैदा हुए हैं जिससे आपको आसानी से सफलता और करियर ग्रोथ पाने में मदद मिल सकती है?
वर्क कल्चर निराश कर सकता है
अगर आप अपने स्वभाव के विपरीत वर्क कल्चर में काम पर काम कर रहे हैं तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना वेतन पा रहे हैं या भविष्य में रोजगार की क्या संभावनाये हैं. क्योकि, ऐसे वर्क कल्चर में एक मिनट भी काम करना आपको परेशान कर सकता है. जबकि, पुरे दिन का एक बड़ा हिस्सा इसी वर्क कल्चर में काम करते हुए बीतना है. इसलिए किसी भी करियर विकल्प को चुनने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि लक्षित व्यवसाय में किस तरह काम करना पड़ सकता है. इसके लिए आप उन लोगों से जानकारी हासिल कर सकते हैं जो उक्त पेशे में पहले से हैं. इससे आपको अपने व्यक्तित्व के अनुसार करियर विकल्प चुनने में मदद मिलेगी जो आसानी से आपको सफलता और समृधि दिला सकता है.
उम्मीद से कम वेतन
पोपुलर व्यवसाय रोजगार से रोजगार के ढेरों अवसर या करियर ग्रोथ की संभावनायें तो उपलब्ध करा सकता है पर ये ज़रूरी नहीं है कि उसी रोजगार में आपको अपेक्षित वेतन भी मिले. क्योंकि सैलरी, जॉब क्रिएशन, और भविष्य की संभावनाओं के बीच कोई संबंध नहीं है. एक पोपुलर करियर विकल्प में, हो सकता है कि आपको कम वेतन मिले. इसलिए,आपको सबसे पहले यह पता लगाना चाहिए कि क्या कंपनी या उस खास व्यवसाय से अर्जित होने वाली सैलरी में गुजारा कर सकते हैं या नहीं. यह प्रोफेशनल के रूप में विकसित होने में आपकी मदद कर सकता है जो आपको सफलता और विकास के नए क्षितिज तक ले जा सकता है.
योग्यता पहुंच से बाहर हो सकती है
कुछ उच्च वेतन वाले व्यवसाय भी हैं जिनके लिए स्नातक की डिग्री,मास्टर डिग्री,डॉक्टरेट,कानून या चिकित्सा डिग्री की आवश्यकता होती है. इन हाई पेइंग जॉब्स को पाने के लिए सभी के लिए स्कूल या कॉलेज में 5 या 6 से अधिक वर्षों तक रहना संभव नहीं है इसलिए,एक विशेष करियर विकल्प चुनने से पहले ध्यान से आवश्यक योग्यता की जांच करें. यह एक उपयुक्त करियर विकल्प चुनने में आपकी मदद कर सकता है. यदि आप अपने लिए उपयुक्त करियर विकल्प चुनते हैं तो आप आसानी से सफलता और करियर ग्रोथ हासिल कर सकते हैं.
करियर ग्रोथ के कम अवसर
कुछ पोपुलर करियर विकल्प आपको कैरियर के प्रारंभिक चरण में अच्छा वेतन तो दे सकते हैं लेकिन करियर ग्रोथ के पर्याप्त अवसर प्रचुर मात्रा में नहीं उपलब्ध करा सकते. चूँकि पोपुलर करियर में उच्च पदों के लिए सीमित अवसर हैं. ऐसे में पोपुलर करियर विकल्प चुनने पर आपको करियर ग्रोथ के सम्बन्ध में निराश होना पड़ सकता है. इसलिए, सबसे पहले ये पता लगायें कि लक्षित करियर विकल्प में करियर ग्रोथ की कितनी संभावनाएं या अवसर हैं ? इससे आपको अपने करियर सम्बन्धी लक्ष्य तय करने में मदद मिलेगी जो आपको एक कामयाब प्रोफेशनल बना सकती है.
अंत में
जीवन में सफलता और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए सही करियर विकल्प चुनना करियर निर्माण प्रक्रिया का महत्वपूर्ण और पहला कदम है. लेकिन,करियर के सम्बन्ध में निर्णय लेना आसान नहीं है खासकर तब जब कुछ व्यवसायों को सबसे उपयुक्त और उत्पादक करियर विकल्प के रूप में प्रचारित किया जा रहा हो. इस लेख में हमने पोपुलर करियर विकल्प न चुनने के 5 प्रमुख कारण बताये हैं जो आपको पोपुलर करियर विकल्प से जुड़े कुछ महत्चपूर्ण पहलुओं के बारे में जानने में मदद करेंगे. इससे आपको उपयुक्त करियर विकल्प चुनने में मदद मिल सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation