स्कूल की पढ़ाई के बाद आप ज्यों ही कॉलेज में एमिशन लेते हैं परिदृश्य बिलकुल बदल जाता है. आपका दायरा बढ़ जाता है. स्वतंत्रता की प्रकृति जिम्मेदारी का एहसास दिलाती है. आप एक साथ कई चीजों के लेकर परेशान रहते हैं. क्लास स्टडी से लेकर मित्रता निभाने तक आपकी मदद करने के लिए आपको किसी सहयोगी की आवश्यक्ता है. अतः आपकी मदद हेतु हम आपको कुछ एप्स की जानकरी दे रहें हैं जिनकी मदद से आप अपने सभी काम बिना किसी परेशानी और खर्चे के कम समय में आसानी से कर सकते हैं. इनमें से अधिकांश एप्स मुफ्त हैं.
Dictionary.com
यह एक मुफ्त एप्प है. इसमें कुल 2,000,000 लाख शब्दों के अर्थ तथा परिभाषा दी गयी है. आप जब चाहें किसी भी शब्द का अर्थ इससे जान सकते हैं. आपकी अंग्रेजी भाषा की जरुरत को पूरा करने के साथ साथ इससे मेडिकल डिक्शनरी तथा एन्साइक्लोपिडिया खरीद भी सकते हैं.
Evernote
इस एप्प का मुख्य उद्देश्य आपकी हर बात को आपको पूरी तरह याद कराना है. यह एप्प किसी भी डिवाइस पर अपने विचारों को कैप्चर या साझा करने की क्षमता प्रदान करता है. इस एप्प के जरिये आप एक बहुत अच्छा नोट बना सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप उसे साझा भी कर सकते हैं ताकि आपके अन्य मित्र उसे देख सकें.
Snap2PDF
इस एप्प की मदद से आप क्लास के ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाई जाने वाली चीजों का आसानी से फोटो ले सकते हैं तथा इस एप्प में उसे तत्काल पीडीएफ में बदल दिया जाता है तथा यह विदेशी शब्दों को भी हाईलाईट करता है
-
इस एप्प के फायदे निम्नलिखित हैं:
-
पीडीएफ फाइलों में शीघ्र डेटा स्थानांतरण
-
बहुत सारे पेज वाले दस्तावेजों को स्कैन करना बिलकुल आसान
-
स्मार्ट दस्तावेज़ साझाकरण और बैकअप - ईमेल या क्लाउड स्टोरेज के माध्यम से दस्तावेज़ों को त्वरित रूप से साझा करना, जैसे ड्रापबॉक्स और गुगल ड्राइव
-
घर या कार्यस्थल पर क्लाउड प्रिंट के माध्यम से प्रिंट करना
Lectio
डिस्लेक्सिक बच्चे की मां द्वारा विकसित, लेक्टिओ उपयोगकर्ता को किसी पाठ की तस्वीर पर क्लिक करने और मनचाहे शब्द के अर्थ को देखने की सुविधा प्रदान करता है.
जब आप पाठ की तस्वीर पर क्लिक करते हैं, लेक्सिको शब्दकोश का एक भाग पीले रंग में दिखाई देता है और उन्हें जोर से पढ़े जाने के लिए टेप किया जा सकता है. यह एप्प इंटरनेट के बिना काम करता है. इसे आईपैड और आईफ़ोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल शब्दों के अर्थ को देखने के लिए भी किया जा सकता है.
Trello
यह एप्प ग्रुप में कार्य करने के लिए बिलकुल उपयुक्त है. यह उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सदस्यों को निर्दिष्ट कार्यों का ट्रैक रखने की अनुमति देता है साथ ही उन्हें अन्य व्यक्ति के काम पर अपना इनपुट देने का मौका भी देता है.
Skype
मुख्य रूप से लंबी दूरी की संचार के लिए इसका उपयोग किया जाता है.स्काईपे छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि यह ऑडियो या वीडियो कॉल की फ़ाइलों को आसानी से साझा करने की अनुमति देता है. इस पर आप चीजों को व्यवस्थित रखने और नोट्स को और आसान बनाये रखने के लिए कई समूहों को भी बना सकते हैं. इसकी मदद से आप घर बैठे कॉलेज या ऑफिस का काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
Dropbox
यह एप्प एक क्लाउड बनाता है जहां आप जब चाहें उन्हें एक्सेस करने के लिए दस्तावेज़, वीडियो और फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यक्ता होती है
ड्रॉपबॉक्स आपको अपने कंप्यूटर पर फ़ाइलों को सहेजने के साथ साथ अपने दस्तावेज़ को ले जाने की अनुमति भी देता है. आप उन्हें अपने फोन से भी एक्सेस कर सकते हैं. ड्रॉपबॉक्स में रखी हुई सभी चीज़ें आपके सभी डिवाइसों पर स्वचालित रूप से समन्वयित की जाती हैं.
निष्कर्ष
अतः इसमें कोई दुविधा नहीं है कि ये सभी स्मार्टफोन एप्प आपके ज्यादातर कठिनाइयों का हल निकालने में उपयोगी साबित होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation