बॉलीवुड में कॉलेज आधारित जीवन पर कई फिल्में बनी हैं जिनमें से कुछ ने समाज को एक प्रेरक सन्देश दिया तथा भारत के एजुकेशन सिस्टम पर प्रकाश डालकर बहुत संख्या में दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया. ऐसे फिल्मों में से 3 इडियट्स जैसी कुछ ऐसी फ़िल्में हैं,जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं तथा समीक्षकों द्वारा उन्हें अच्छी रेटिंग दी गयी. भारतीय कॉलेजों या संस्थानों से जुड़े कहानियों को वास्तविक जीवन के करीब दिखाने तथा वास्तविकता के धरातल पर बिलकुल सही साबित करने के उद्देश्य से ऐसे फिल्म के निर्माताओं ने इन फिल्मों की शूटिंग असली कॉलेज कैम्पस में लेने का फैसला लिया.
बॉलीवुड की फिल्मों में शूटिंग के दौरान प्रयोग किये जाने वाले भारत के 10 कॉलेज कैम्पस की सूची नीचे दी गयी है.
2 States- IIM Ahmedabad / 2 स्टेट्स – आईआईएम अहमदाबाद
चेतन भगत द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित यह फिल्म उत्तर और दक्षिण भारत के दो प्रबंधन छात्रों की प्रेम कहानी के चारों ओर घूमती है और उसी कॉलेज उसकी शूटिंग की गयी जहाँ से उन्होंने पढ़ाई की थी. अभिनेता अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के कॉलेज जीवन को दिखाए जाने वाले सभी दृश्यों की शूटिंग आईआईएम अहमदाबाद के खूबसूरत कैम्पस में ही की गयी थी.
Raanjhana- IIMC, New Delhi / रांझना/आईआईएमसी दिल्ली
सोनम कपूर, धनुष और अभय देओल द्वारा अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली के जेएनयू कैम्पस में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन में ही हुई है.
3 Idiots- IIM Bangalore/ थ्री इडियट्स –आई आई एम बैंगलोर
चेतन भगत के उपन्यास फाइव प्वाइंट पर आधारित एक और 3 इडियट्स की शूटिंग इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर में की गयी थी. यह फिल्म तीन इंजीनियरिंग छात्रों (आमिर खान, शरीमन जोशी और आर माधवन) के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है जो इंपीरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रहे होते हैं. बॉक्स ऑफिस पर बेहद विशाल ब्लॉकबस्टर इस फिल्म में दर्शकों को इस कॉलेज के लॉबी, फ़ोयर, हॉस्टल रूम और विशाल कैंपस को देखने का मौका मिलता है.
Bodyguard- Symbiosis, Pune / बॉडीगार्ड- सिंबायोसिस, पुणे
अपने कैम्पस के आसपास की रमणीय छवि के कारण, सिम्बायोसिस को सलमान खान और करीना कपूर के बॉडीगार्ड फिल्म की शूटिंग के लिए चुना गया था. सलमान खान की सभी फिल्मों की तरह, बॉडीगार्ड भी जनता के बीच एक बड़ी हिट फिल्म थी और सिंबियोसिस कैंपस ने निश्चित रूप से इस फिल्म को देख रहे सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
Rockstar- St Stephen’s College, New Delhi/ रॉकस्टार- सेंट स्टीफंस कॉलेज, नई दिल्ली
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित निर्देशित रॉकस्टार की शूटिंग दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रीमियम कॉलेज सेंट स्टीफन में गई थी. यह फिल्म हिंदू कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज की आपसी प्रतिद्वंद्विता को भी दिखाती है जो एक दूसरे के सामने अवस्थित हैं और इनके बीच सिर्फ एक सड़क का फासला है. यह दिलचस्प बात है कि इम्तियाज अली हिन्दू कॉलेज के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने ड्रैमेटिक सोसाइटी इब्तीडा की शुरुआत की.
Student of The Year- Forest Research Institute, Dehradun /स्टूडेंट ऑफ द ईयर –फ़ॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून
इसी फिल्म से आलिया भट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अभिनय की शुरुआत हुई थी. इस फिल्म को देहरादून में अवस्थित फ़ॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के सुरम्य परिसर में फिल्माया गया है. यह एक उच्च बजट वाली फिल्म थी और इसमें कॉलेज कैम्पस को एक स्कूल के रूप में चित्रित किया गया था ताकि दर्शकों को एक बहुत बड़े संस्थान का नजारा देखने को मिले
Jaane Tu Ya Jaane Na- St Xavier's, Mumbai / जाने तू या जाने ना – सेंट जेवियर, मुंबई
इस फिल्म के शुरुआती गानों तथा दृश्यों की शूटिंग इसी कॉलेज कैम्पस में की गयी थी.
यह फिल्म युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय थ. इसमें इमरान खान और जेनेलिया डी सूजा में मुख्य रोल किये थे. यह फिल्म स्टूडेंट्स के एक ऐसे ग्रुप के इर्द गिर्द घूमती है जो एक सही रोमांटिक साथी की तलाश में संघर्षरत हैं.
Fukrey- Miranda House, Delhi University/ फुकरे –मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय
मिरांडा हाउस को इस फिल्म में दिल्ली विश्वविद्यालय के सह शिक्षा के एक प्रमुख कॉलेज के रूप में दिखाया गया है. मिरांडा हाउस महिला कॉलेज है. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और मनोजत सिंह ने अभिनय किया है. यह कहानी दिल्ली के चार आलसी लड़कों के जीवन के चारों ओर घूमती है जो आगे चलकर एक जिम्मेदार युवा बन जाते हैं.
इसके अतिरिक्त, बैंड बाजा बारात और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की शूटिंग भी भारतीय कॉलेज कैम्पस में ही हुई है जो कहीं न कहीं भारतीय कॉलेज के आकर्षक ढाँचे और वहां की शैक्षणिक गतिविधियों की ओर हमारा ध्यान अनायास ही खींचते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation