एम्स जोधपुर ने स्टाफ नर्स, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, अकाउंटेंट सहित अन्य 153 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: एडमिन/ रिक्रूटमेंट डेपुटेशन / 01/2017-एम्स जेडीएच
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 मई 2017
रिक्ति विवरण:
- अकाउंट ऑफिसर - 2 पद
- चीफ नर्सिंग ऑफिसर - 1 पद
- नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट - 1 पद
- असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट - 20 पद
- स्टाफ नर्स ग्रेड I -100 डाक
- ऑडीओमेट्री तकनीशियन (ईएनटी) -1 पद
- असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ एग्जाम. -1 पद
- सीएसएसडी ऑफिसर -1 पद
- सीएसएसडी सुपरवाईजर -1 पद
- लाँड्री मैनेजर -1 पद
- सैनिटेशन ऑफिसर -3 पद
- स्टोर ऑफिसर -2 पोस्ट
- असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर -4 पद
अन्य पदों से संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
पात्रता मानदंड
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
अकाउंट ऑफिसर: केन्द्रीय / राज्य / संघ शासित प्रदेशों / स्वायत्त निकायों या अनुसंधान / विकास संगठनों के अंतर्गत नियमित आधार पर समान वेतन मान पर काम करने वाले अधिकारी या प्रासंगिक क्षेत्र में 2/3 वर्ष की नियमित सेवा होना चाहिए. पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार स्कैन करके अपने आवेदन को इस पते पर स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड द्वारा भेज सकते हैं- 'डिप्टी डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन), ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैडिकल साईंसिस, जोधपुर -342005 (राजस्थान). आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तिथि 22 मई 2017 है.
-------------------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 17500+ सरकारी नौकरियां, डाक विभाग, आर्मी, एयर फ़ोर्स, में मौका
1000+ MTS, क्लर्क एवं स्टेनो जॉब्स, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation