भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (उत्तरी क्षेत्र) भर्ती 2019: 311 अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन

Aug 30, 2019, 19:43 IST

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अप्रेंटिस के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

Airport Authority of India Jobs 2019
Airport Authority of India Jobs 2019

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अप्रेंटिस के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 20 सितंबर 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन प्रारूप के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 सितंबर 2019

रिक्ति विवरण:
कुल रिक्तियों की संख्या: 311
सिविल (ग्रेजुएट): 60
सिविल (डिप्लोमा): 39
इलेक्ट्रिकल (ग्रेजुएट): 37
इलेक्ट्रिकल (डिप्लोमा): 30
इलेक्ट्रॉनिक्स (ग्रेजुएट): 41
इलेक्ट्रॉनिक्स (डिप्लोमा): 31
कंप्यूटर साइंस / इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी (ग्रेजुएट): 19
कंप्यूटर साइंस / इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी (डिप्लोमा): 9
ऑटोमोबाइल (ग्रेजुएट): 4
ऑटोमोबाइल (डिप्लोमा): 9
एरोनॉटिक्स / एयरोस्पेस (ग्रेजुएट): 2
एरोनॉटिक्स / एयरोस्पेस (डिप्लोमा): 2
सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ग्रेजुएट): 10
सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (डिप्लोमा): 3
लाइब्रेरी साइंस (ग्रेजुएट / डिप्लोमा): 1
मटेरियल मैनेजमेंट (ग्रेजुएट / डिप्लोमा): 1
मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट (ग्रेजुएट / डिप्लोमा): 10
रेफ्रीजरेशन / एयर कंडीशनिंग (ग्रेजुएट/ डिप्लोमा): 1
साउंड इंजीनियर (ग्रेजुएट / डिप्लोमा): 1
ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (ग्रेजुएट / डिप्लोमा): 1

पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों को किसी भी एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट या
तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा:
26 वर्ष से अधिक नहीं (सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान) 
स्टाईपेंड:
15000 / - रूपए (ग्रेजुएट अप्रेंटिस), 12000 / - रूपए (डिप्लोमा अप्रेंटिस)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 20 सितंबर 2019 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.mhrdnats.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

Get here latest School, CBSE and Govt Jobs notification and articles in English and Hindi for Sarkari Naukari, Sarkari Result and Exam Preparation. Empower your learning journey with Jagran Josh App - Your trusted guide for exams, career, and knowledge! Download Now

Trending

Latest Education News