आंध्र प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (APSLPRB) ने कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित किये गये परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार APSLPRB के वेबसाइट www.slprb.ap.gov.in से अपना परिणाम जान सकते हैं.
उम्मीदवार की सुविधा के लिए हम नीचे लिंक दे रहें हैं जहाँ से सीधे परीक्षा परिणाम देखा जा सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि APSLPRB ने आन्ध्र प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन SCT पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष/महिला), SCT पुलिस कांस्टेबल (एआर) (पुरुष/महिला), एससीटी पुलिस कांस्टेबल (एपीएसपी) पदों पर भर्ती के लिए 6 एवं 8 जनवरी 2019 को किया था. कुल 3,92,785 उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किये थे, जिसमें से 3,46,284 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.
आंध्र प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा 2019 लिंक
कैसे करें आंध्र प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा 2019 का परिना चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.slprb.ap.gov.in पर जायें.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना टिकट नंबर/रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज कर सबमिट बटन दबाएँ.
- इसके बाद रिजल्ट पेज ओपन हो जायेगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation