टीचिंग प्रोफेशन ने हमेशा से युवाओं के लिए सबसे अधिक आकर्षक करियर रहा है. रोजगार के लिए उपलब्ध ढेरों अवसर के साथ ही यहाँ मिलने वाले अच्छी सैलरी और भत्ते भी इसके आकर्षण का प्रमुख कारण जो युवाओं को अपनी और खींचती है.
शिक्षकों के उपर अपने देश के भविष्य तय करने की जिम्मेदारी होती है. क्योंकि यही बच्चे तो आगे देश का भविष्य तय करते हैं, देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाते हैं. अगर आप भी इस सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित, जिम्मेदारियों से भरे करियर को चुनना चाहते हैं तो आज हम इस आलेख में शिक्षकों की वर्तमान में निकली ढेरों वेकेंसियों की जानकारी आपको देने जा रहे हैं ताकि आप अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकें.
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा टीचर के 9293 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने पीजीटी, टीजीटी, असिस्टेंट टीचर सहित टीचर के कुल 9293 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 31 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
जम्मू एवं कश्मीर एसएसबी ने किया साइंस टीचर के 644 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
जम्मू एवं कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत साइंस टीचर के रिक्त 644 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 21 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
JKSSB में 214 उर्दू टीचर के लिए वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने उर्दू टीचर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2017 को या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
1200+ टीचर जॉब्स: स्नातक एवं पीजी छात्रों के लिए बड़ा मौका, जल्द करें आवेदन
जम्मू एवं कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जनरल टीचर के रिक्त 1296 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 21 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
सैनिक स्कूल, घोडाखाल ने 02 सहायक मास्टर पद के लिए भर्ती निकाली, करें आवेदन
सैनिक स्कूल, घोडाखाल ने सहायक मास्टर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर (06 जनवरी 2018) तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation