कॉलेज स्टूडेंट्स बिना किसी अनुभव के कैसे करें फ्रीलांसिंग ?

Nov 30, 2017, 12:44 IST

कॉलेज में पढ़ाई करते समय ज्यादातर स्टूडेंट्स पार्टटाइम जॉब की जगह फ्रीलांसिंग करना पसंद करते हैं. ऐसे छात्रों की अधिकतम संख्या अभी भी शहरों में ज्यादा है.

Begin freelancing without experience for college students
Begin freelancing without experience for college students

कॉलेज में पढ़ाई करते समय ज्यादातर स्टूडेंट्स पार्टटाइम जॉब की जगह फ्रीलांसिंग करना पसंद करते हैं. ऐसे छात्रों की अधिकतम संख्या अभी भी शहरों में ज्यादा है. वस्तुतः किसी पार्टटाइम जॉब की बजाय फ्रीलांसिंग करना कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए फायदे का सौदा है. बहुत सारे ऐसे फ्रीलांस जॉब है जिन्हें आप घर बैठे आराम से कर सकते हैं तथा कई ऐसे भी हैं जो काम को आपको अपनी सुविधा के अनुरूप करने की छुट देते हैं. फ्रीलांसिंग से स्टूडेंट्स को जॉब एक्सपीरिएंस मिलता है जिसका फायदा कॉलेज से बहार निकलते वक्त नौकरी की शुरुआत अथवा प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत में मिलता है.

इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स फ्रीलांस काम करके अपने न्यूनतम बजट में बढ़ोतरी करते हैं साथ ही बिना किसी प्रयास के ही वे अपना पोर्टफोलियो बनाने में भी सक्षम हो पाते हैं.स्टूडेंट्स के लिए सबसे कॉमन समस्या यह होती है कि उन्हें बड़ी मुश्किल से कॉलेज की पढाई के दौरान प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस मिल पाता है. शुरू में किस तरह का काम किया जाय तथा कितने फ़ीस की मांग की जाय इसकी पूरी जानकारी स्टूडेंट्स को नहीं होती है. कुछ स्टूडेंट्स तो अपनी योग्यता का ही सही आकलन नहीं कर पाते हैं तथा हमेशा इस संदेह में रहते हैं कि मुझे किस तरह का काम करना चाहिए ? इस वजह से कभी कभी उन्हें बहुत कम भुगतान में ही काम करना पड़ता है.

कॉलेज स्टूडेंट्स किस तरह बिना किसी अनुभव के फ्रीलांसिंग करके अपने बजट में सुधार कर सकते हैं ? इस बात को ध्यान में रखते हुए कुछ जरुरी बातें बताने की कोशिश इस आर्टिकल के माध्यम से की गयी है.

अपनी योग्यता तथा क्षमता पहचानिए

एक फ्रीलांसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने की दिशा में आपका पहला कदम आपके द्वारा अपनी योग्यता और क्षमता को जानते हुए यह जानने की होनी चाहिए कि किस तरह के काम में आपकी वशेष रूचि है तथा किस फील्ड में आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं ? एक फ्रीलांसर के रूप में एक सफल करियर बनाना आपकी कला पर निर्भर करता है जिसके जरिये आप ग्राहक के प्रशंसा के पात्र बनते हैं.हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि एक संतुष्ट ग्राहक मार्केट में आपकी अच्छी छवि बनाता है जिससे आपको और अधिक काम मिलने के आसार होते हैं.

लोगों से अपना संपर्क बढ़ाएं

एक बार अगर आपको यह बात पूरी तरह पता चल जाय कि आप किस तरह का काम कर सकते हैं,तो आपको अपना दूसरा कदम लोगों से अपना संपर्क बनाने के लिए उठाना चाहिए. लोगों से संपर्क स्थापित करने में बहुत से छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अक्सर वे यह निर्धारित करने में असमर्थ होते हैं कि ग्राहकों से कैसे संपर्क किया जाय ? लेकिन एक फ्रीलांसर के रूप में स्टूडेंट्स को लोगों से संपर्क करने की कला में प्रवीण होना पड़ेगा. दुनिया संभावित ग्राहकों से भरी पड़ी है लेकिन मार्केट में आपके नए होने के कारण काम के लिए पहले आपको ही पहल करना पड़ेगा. इसके लिए आप जॉब लिस्टिंग फोरम तथा वेबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आप चाहें तो अपनी स्वयं की वेबसाईट भी बना सकते हैं. इसके अतिरिक्त नए ग्राहकों को ढूंढने में आप अपने परिवार, मित्र तथा रिश्तेदार की मदद ले सकते हैं.

अपना पोर्टफोलियो बनाएं

अगर आपने ग्राहकों के साथ संपर्क करना शुरू कर दिया है तो अब आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना होगा. जब भी आप किसी नए ग्राहक से बातचीत करेंगे तो उसे प्रभावित करने के लिए आपको अपने अनुभव तथा पिछले काम के कुछ नमूने पेश करने होंगे. चूंकि आपने अभी अभी मार्केट में प्रवेश किया है तो जाहिर है कि आपके पास अनुभव की कमी होगी लेकिन अपने कुछ काम का सैम्पल एवं अपने पोर्टफोलियों को दिखाकर आप ग्राहक को संतुष्ट कर सकते हैं. जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जायेंगे आपको पता चलेगा कि फ्रीलांस मार्केट में एक्सपीरिएंस से ज्यादा क्वालिटी ऑफ़ वर्क काम करती है. इसलिए अपना एक आकर्षक और प्रभावशाली पोर्टफोलियो बनायें जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी.

ग्राहकों की संतुष्टि का पूरा पूरा ख्याल रखें

जब आप कोई काम करते हैं तो काम की समाप्ति पर हमेशा यह जानने की कोशिश करें कि आपके काम से ग्राहक कितना संतुष्ट है ? अगर पूरी तरह संतुष्ट हो और संभव हो, तो उससे इस बात का प्रमाण पत्र अवश्य लें. इसे आप अगली बार किसी दूसरे ग्राहक से बात करते समय दिखा कर उसका फायदा उठा सकते हैं. लेकिन अगर ग्राहक संतुष्ट नहीं है,तो असंतुष्टि की वजह जानकर उसे दूर करने की कोशिश कीजिये तभी आप मार्केट में बने रह सकते हैं.

जरुरत पड़ने पर ना कहना भी सीखें

जब आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम करना शुरू करते हैं तो जरुरी नहीं की हर तरह के काम आप कर ही पायें. कभी भी ऐसे काम की जिम्मेवारी न लें जिसमें आप पूरी तरह से संतुष्ट न हों तथा आपके स्किल्स के  अनुरूप न हो. आपका क्लाइंट चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो आपको यह सोंचकर कि आप किसी का काम करने के लिए बाधित नहीं है तथा लोग आपको आपके काम के अनुरूप ही भुगतान करते हैं, उसे भी ना कहना सीखें. दबाव और प्रभाव में किये गए कार्य अक्सर मनोनुकूल परिणाम नहीं देते. इसलिए इस स्थिति से हर संभव बचने की कोशिश करें.

अतः एक फ्रीलांसर के रूप में काम करते समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सबसे पहले आप आपन नाम मार्केट में बनाएं. शुरूआती दौर में आपको बहुत भाग दौड़ करनी पड़ेगी तथा भुगतान के लिए भी क्लाइंट के पास जाना पड़ सकता है. लेकिन इस काम के कई फायदे भी हैं.इसलिए एक कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए फ्रीलांसिंग पैसे कमाने का एक बेहतर साधन सिद्ध हो सकता है.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News