CTET पेपर 1 और 2 की तैयारी के लिए बुक्स: CTET 2019 रिजल्ट घोषित हो चला है और इसमें लगभग 5 लाख उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया। लेकिन बहुत से उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो फिर से CTET देने की योजना बना रहें हैं। इसके अलावा कई उम्मीदवार स्टेट TET का पेपर भी देने जा रहे हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि उम्मीदवारों को अपनी चल रही तैयारी के लय को बनाए रखना चाहिए जिससे वे आगामी CTET परीक्षा में उच्च स्कोर हासिल कर सकें। इस लेख में, हमने CTET परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबों के बारें में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हे ज्यादातर टीचर्स और एक्सपर्ट्स रेकमेंड करते हैं और इस बार इन किताबों से एग्ज़ाम में कई प्रश्न देखने को मिलें।अगर आप आने वाले समय में पहली बार CTET की परीक्षा देंगे तो सबसे पहले उसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जानें।
CTET की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स : Paper 1
Success Master CTET Paper-I: Class I-V by Arihant Publication |
A Complete Resource for CTET: Child Development and Pedagogy |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation