KVS PGT/ TGT/ PRT की भर्ती (2020) के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है। इस बार विभिन्न पोस्ट के लिए लगभग 6000 से 7000 Vacancies हो सकती हैं। विभिन्न कोचिंग्स में पढ़ाने वाले टीचर्स, सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के उम्मीदवारों को यह सलाह दे रहे हैं कि उम्मीदवार अपनी तैयारी जारी रखें। इस लेख में हमने विभिन्न पोस्ट के (रिक्रूटमेंट) एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में जानकारी देंगे। इस परीक्षा का पैटर्न और अन्य जानकारी आप इस लेख के नीचे दिए गए लिंक के द्वारा हासिल कर सकते हैं।
KVS PGT/ TGT/ PRT परीक्षा की तैयारी हेतु सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें
विभिन्न पोस्ट पर होने वाले रिक्रूटमेंट एग्ज़ाम्स का पैटर्न अगर आप ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको सभी परीक्षाओं में कुछ महत्वपूर्ण विषय मिलेंगे जो इस प्रकार हैं
- Pedagogy
- General Hindi
- General English
- Reasoning Ability
- Computer Literacy
आइये जानते हैं इन टॉपिक्स की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बुक्स के बारे में
Pedagogy की तैयारी के लिए Books:
A complete Resources for CTET: Child Development and Pedagogy | ||
Child Development & Pedagogy for CTET & STET (Paper 1 & 2) with Past Questions |
General English की तैयारी के लिए Books:
General Hindi की तैयारी के लिए Books:
Wiley's Hindi Exam Goalpost for CTET and TETs, Paper I-II, Class I-VIII (Hindi) |
Reasoning Ability की तैयारी के लिए Books
Computer Literacy: तैयारी के लिए Books
वैसे तो बाजार में बहुत सारी किताबें उपलब्ध है लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो किताबें चुनने से पहले रिसर्च करें और इसके बाद ही उनसे तैयारी करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation