SSC CPO Recruitment 2019: परीक्षा की तैयारी के बेस्ट बुक्स

Sep 19, 2019, 11:33 IST

SSC CPO Recruitment Notification 2019 हाल ही में Staff Selection Commission (SSC) द्वारा जारी किया गया है। इसमें कौन सी पोस्ट हैं, किस तरह के एग्जाम होंगे और उनकी तैयारी के लिए कौन सी महत्वपूर्ण किताबें हैं, ये सभी जानकारियाँ आप इस आर्टिकल द्वारा जानेंगे। 

SSC CPO 2019
SSC CPO 2019

Staff Selection Commission (SSC) ने अपनी वेबसाइट पर SSC CPO 2019-20 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार SSC, दिल्ली पुलिस में Sub-Inspector (SI) की पोस्ट के लिए, Central Armed Police Forces (CAPFs) और CISF में Assistant Sub-Inspector की पोस्ट के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। पूरी रिक्रूटमेंट प्रोसेस के 4 Phases में विभाजित और कुछ इस प्रकार है।   

Phase 1 (Computer-based online test - Paper 1) → Phase 2 (PET/PST) → Phase 3 (Computer-based online test - Paper 2) → Phase 4 (DME: Detailed Medical Examination)

पहले Phase के लिए एग्जाम 11 December से 13 December 2019 तक, SSC द्वारा आयोजित किया जायेगा। इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बुक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हे पढ़ने की सलाह ज्यादातर टीचर्स और एक्सपर्ट्स देते हैं। 

SSC CPO Recruitment Exam 2019 की तैयारी के लिए बुक्स: 

ये तो थी इस एग्ज़ाम की तैयारी के लिए इम्पोर्टेन्ट बुक्स। आप में से बहुत लोग Paper 1 और Paper 2  का पैटर्न भी जानना चाहते होंगे। Paper 1 और Paper 2 के पैटर्न में विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है।

Paper I का पैटर्न:

Date of Examination

Part

Subject

Number of Questions/Maximum Marks

Time Duration

11 - 12 - 2019

To

13 - 12 - 2019

I

General Intelligence and Reasoning

50/50

2 Hours

II

General Knowledge and General Awareness

50/50

III

Quantitative Aptitude

50/50

IV

English Comprehension

50/50

Paper II का पैटर्न: 

Date of Examination

Subject

Number of Questions/Maximum Marks

Time Duration

(will be intimated in due course)

English language & Comprehension

200/200

2 Hours

दोनों पेपर्स में प्रत्येक गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी है। 

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News