UGC-NET परीक्षा के लिए हिंदी की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें

Sep 18, 2019, 18:09 IST

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा वर्ष में 2 बार विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को क्लियर करने वाले लोग ही देश में विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनते हैं. यह परीक्षा इतनी कठिन नहीं होती हैं जितनी कि लगती है. बस इसके लिए जरूरत है अच्छी किताबों और मार्गदशन की. आइये इस लेख में जानते हैं कि हिंदी विषय के लिए UGC-NET की कौन-कौन सी किताबें जरूरी हैं.

Hindi Books for UGC-NET
Hindi Books for UGC-NET

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में हिंदी विषय अनिवार्य है, यही कारण है कि असिस्टेंट प्रोफेसरों की वैकेंसी अक्सर निकलती है जिसके कारण हिंदी विषय में UGC-NET क्वालिफाइड लोगों की डिमांड अक्सर रहती है. 

जून 2019 में हिंदी विषय से 38,823 लोगों ने नेट क्वालीफाई किया था. यदि आप भी चाहते हैं कि हिंदी विषय में आपका भी नेट क्लियर हो जाये तो आपको अच्छी किताबों की हेल्प लेनी होगी. 

आइये अब जानते हैं की UGC-NET की परीक्षा के लिए कौन कौन सी किताबें सबसे अच्छी हैं?
1. ट्रूमैन की यूजीसी नेट हिंदी साहित्य (हिंदी साहित्य) पेपरबैक:

यदि कोई अभ्यर्थी UGC-NET परीक्षा की तैयारी के दौरान अच्छी किताबें पढ़ता है, तो वह इस परीक्षा को बहुत आराम से पास कर सकता है. 

hindi-book-trueman

इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

हिंदी विषय से तैयारी करने वालों के लिए ट्रूमैन (Trueman's) की यूजीसी नेट हिंदी साहित्य की पुस्तक की बाजार में बहुत मांग है. यह पुस्तक यूजीसी-नेट परीक्षा के नए पाठ्यक्रम पर आधारित है और परीक्षा से पहले उम्मीदवार इसकी मदद से अपना पुनःअवलोकन भी कर सकते हैं.

इस किताब के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं;

a. हिंदी साहित्य का इतिहास 

b. हिंदी साहित्य की गद्य विधाएं 

c. हिंदी कविता और उपन्यास 

2. हिंदी शब्द, अर्थ और प्रयोग (डॉक्टर हरदेव बाहरी)
यह किताब UGC-NET परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ भारत में आयोजित होने वाली अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बहुत उपयोगी है. इस किताब में हिंदी की पूरी व्याकरण दी गयी है. इस किताब में लेखक ने हिंदी व्याकरण के लगभग हर चैप्टर को कवर करने की कोशिश की है.

hardev-bahri-hindi-ugc

इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इस हिंदी ग्रामर के मुख्य चैप्टर हैं;

a.संधि विच्छेद 

b.अलंकर और समास 

c.विलोम शब्द और समानार्थक शब्द 

d.पर्यायवाची और वाक्यांश के लिए एक शब्द 

कुल मिलाकर इतना कहा जा सकता है कि यदि कोई UGC-NET परीक्षा की तैयारी करने वाला विद्यार्थी इस किताब से व्याकरण पढता है तो उसके व्याकरण से सम्बंधित सभी प्रश्न सही होने के पूरे चांस हैं.

3. अरिहंत पब्लिकेशन की हिंदी पेपर 2 (लेखक करनैल सिंह)
अरिहंत पब्लिकेशन की यह किताब UGC-NET के द्वारा बनाये गए नए पाठ्यक्रम पर आधारित है. इस प्रकार केवल एक मात्र किताब के आधार पर विद्यार्थी को पेपर 2 की पूरी अध्ययन सामग्री मिल जाएगी.

hindi-ugc-arihant

इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इस किताब की कुछ अन्य विशेषताएं इस प्रकार हैं;

i. नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित सभी 10 यूनिट के सिलेबस को कवर करती है.

ii. वर्ष 2018 के हल प्रश्न पत्र 

iii. तैयारी करने के लिए मॉडल प्रश्न पत्र 

iv. गलतियों की कम से कम संख्या

4. प्रतियोगिता साहित्य सीरीज पेपर २ (लेखक डॉक्टर अशोक तिवारी)

चूंकि यह किताब प्रतियोगिता साहित्य पब्लिकेशन के द्वारा लिखी गयी है इसलिए इसके कंटेंट पर किसी तरह का शक नहीं किया जा सकता है. 

pratiyogita-hindi-ugc

इसे खरीदने के लिए क्लिक करें 
यह किताब भी UGC-NET के जून 2019 से बने नए पाठ्यक्रम के अनुसार लिखी गयी है. इस किताब को 10 यूनिट्स में बांटा गया है.

इस किताब में परीक्षार्थियों की सुविधा में लिए गत वर्ष के हल प्रश्न पत्र दिए गये हैं जिसके आधार पर वे इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि UGC-NET की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.

अतः पेपर 2 की तैयारी के लिए इस किताब को खरीदना किसी भी तरह से घाटे का सौदा नहीं है.

4. पेपर 1: केवीएस मदान द्वारा लिखित शिक्षण और अनुसंधान योग्यता

जैसा कि हम जानते हैं कि कई छात्रों को यूजीसी के पेपर 1 को क्वालिफाई करने में समस्या आती है. इस विफलता के पीछे मूल कारण पेपर 1 के परीक्षा पैटर्न के बारे में अनभिज्ञता और प्रैक्टिस की कमी है. यदि छात्रों को पेपर 1 में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार के बारे में स्पष्ट जानकारी है तो कोई भी पेपर 1 में उत्तीर्ण हो सकता है.

ugc-paper-1

इसे खरीदने के लिए क्लिक करें 
आइये आपकी मदद से लिए इस पेपर के लिए एक अच्छी किताब के बारे में जानते हैं;

छात्रों की मदद करने के लिए मैं आपको 'KVS Madaan' द्वारा लिखित और पियर्सन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक को पढ़ने की सलाह देता हूँ.
यह पुस्तक छात्रों का मार्गदर्शन करने में बहुत सहायक है. यह पुस्तक मुख्य रूप से छात्रों को उनकी सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता, समझ और विवेकी सोच का आकलन करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है.

संपूर्ण पुस्तक को 10 इकाइयों में विभाजित किया गया है जो नवीनतम निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार सभी टॉपिक्स को कवर करती है. 

पुस्तक की मुख्य विशेषताएं हैं;

A. अभ्यास सेट

B. अद्यतन तथ्य

C. हालिया परीक्षा पैटर्न के अनुसार मॉडल पेपर्स 

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News