BPSC Head Teacher Admit Card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड टीचर और हेड मास्टर परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार onlinebpsc.bihar.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार हेड मास्टर परीक्षा 28 जून को और हेड टीचर परीक्षा 29 जून को आयोजित होगी. उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in से अपने एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल अपने लॉग इन और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.
Bihar Teacher एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पहले क्या करना होगा?
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपनी पासपोर्ट साइज़ की फोटो डैशबोर्ड पर लॉग इन कर के अपलोड करनी होगी,
- यदि किसी उम्मीदवार के अपने नाम या माता-पिता के नाम में कोई त्रुटि है तो उसे लॉग इन करने के बाद पहले अपना नाम और माता-पिता के नाम की त्रुटि को सही करना होगा इसके बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक फोटो कॉपी ले कर जाना होगा जिसे वहां हस्ताक्षर करने के बाद जमा कर दिया जाएगा.
BPSC Head Teacher Admit Card Link 2024
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक से आप डायरेक्ट एडमिट कार्ड के पेज पर पहुँच जायेंगे.
BPSC Head Teacher Admit Card 2024 डाउनलोड लिंक
Bihar Head Teacher Admit Card कैसे डाउनलोड करें ?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपने एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-
स्टेप-1: बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जायें
स्टेप-2: लॉग इन विवरण जैसे यूजर का नाम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें
स्टेप-3: सबमिट बटन पर क्लिक करें अब स्क्रीन पर आपके सामने आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
स्टेप-4: एडमिट कार्ड में दी गईं डिटेल्स चेक करें
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 28 और 29 जून को 1 ही पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जायेगी.
आगामी प्रवेश/प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जागरण जोश मॉक टेस्ट देख सकते हैं।
BPSC हेड टीचर परीक्षा पैटर्न 2024
उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में निर्धारित प्रश्न प्रारूप, प्रश्नों की संख्या और अंकन योजना को समझने के लिए BPSC हेड टीचर परीक्षा पैटर्न 2024 की जाँच करनी चाहिए। आइए नीचे दिए गए पेपर प्रारूप के संदर्भ में BPSC हेड टीचर सिलेबस 2024 के वेटेज पर चर्चा करें।
- लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।
- परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।
- अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
विषय | प्रश्न | अंक | अवधि |
सामान्य ज्ञान | 150 | 75 | 2 घंटे |
डीएलएड से संबंधित प्रश्न | 75 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation